scriptबारातघरों में लगाने होंगे सीसीटीवी, 25 प्रतिशत हिस्सा पार्किंग के लिए छोडऩा होगा | Direction : marriage hall has to install cctv camera | Patrika News

बारातघरों में लगाने होंगे सीसीटीवी, 25 प्रतिशत हिस्सा पार्किंग के लिए छोडऩा होगा

locationजबलपुरPublished: Nov 25, 2019 01:33:37 am

Submitted by:

shivmangal singh

शहर के मैरिज गार्डन, बैंड, डीजे, आतिशबाजों व केटरर्स की बैठक में कलेक्टर-एसपी के निर्देश

love_marriage.jpg

जबलपुर. शहर में मैरिज गार्डन, बारातघर संचालकों की मनमानी के चलते शादी-विवाह के सीजन में आए दिन लगने वाले जाम से निपटने को रविवार को एक बड़ा निर्णय लिया गया। बारातघरों में सुरक्षा के लिए जहां हाई रेज्युलेशन वाले कैमरे लगाने होंगे। पार्र्किंग के लिए 25 प्रतिशत जगह खाली छोडऩी होगी। कलेक्ट्रेट में ट्रैफिक पुलिस की पहल पर हुई मैरिज गार्डन, बैंड, डीजे, आतिशबाजों व केटरर्स की संयुक्त बैठक में कलेक्टर-एसपी ने दिए दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि सड़क पर वाहनों की पार्र्किंग न हो इसकी जिम्मेदार बारातघर व मैरिज गार्डन संचालक की होगी। इसके लिए कर्मचारी तैनात करने होंगे। हिदायत दी कि उनकी वजह से यातायात बाधित हुआ तो उनके खिलाफ एफआईआर होगी। बारातघरों में सुरक्षा के सभी उपाय करने के साथ वहां के कर्मियों को प्रशिक्षित करना होगा। बैठक में बारातघर संचालकों ने अपनी समस्याएं रखीं और शहर से बाहर जमीन उपलब्ध कराने की मांग रखी। बैठक में एसपी अमित सिंह सहित निगमायुक्त आशीष कुमार, एडीएम हर्ष दीक्षित संदीप जीआर, एएसपी ट्रैफिक अमृत मीणा, एएसपी सिटी राजेश त्रिपाठी और निगम के अतिरिक्त आयुक्त टीएस कूमरे भी मौजूद थे।


ये निर्देश भी दिए
विद्युत साज-सज्जा में खुले तारों का प्रयोग नहीं किया जाए
रात 10 बजे के बाद डीजे, ध्वनि विस्तारक यंत्रों व आतिशबाजी का उपयोग नहीं होगा
आतिशबाजी से दुर्घटना होने पर सम्बंधित का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
केटरर्स सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे
पर्याप्त डस्टबिन रखें, बचा हुआ भोजन फेंकने के बजाय स्वयंसेवी संस्थाओं को दें
बारातघर संचालक वैवाहिक समारोह से निकलने वाले कचरे से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट बनाएं
बारातघरों में प्रवेश और निर्गम
के अलग-अलग द्वार हो।
बारातघर संचालक बुकिंग के समय ही लोगों को नियम कायदों की पूरी जानकारी दे दें।
बारातघर संचालकों को नियमों व कानून की एक प्रति निगम उपलब्ध कराएगा।
बारातघर संचालक नगर निम में रजिस्टे्रशेन कराए और तहसील कार्यालय से भूमि मद का परिवर्तन कराएं।
बारातघर संचालकों की सुविधा के लिए अलग से शिविर लगाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो