script

यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते और आकर्षक दीये, दिवाली पर इन्हीं से करें घर को रोशन

locationजबलपुरPublished: Oct 21, 2019 12:43:40 am

Submitted by:

abhishek dixit

इस बार देसी दीयों की बहार, सुंदर दीपों से सजेगा त्योहारस्थानीय लोगों ने बनाए तरह-तरह के मिट्टी के खूबसूरत दीय

Diwali Diya

Diwali Diya

जबलपुर. दीपावाली पर इस बार बाजार में देसी दीयों की बहार आ गई है। एक से बढ़कर एक आकर्षक व डिजाइनदार दीये बाजार में उपलब्ध हैं। कई साल से चायना के लुभावने दीयों की बाजार में आवक बढ़ गई थी। इसके कारण मिट्टी के दीये बनाने वाले स्थानीय कारीगरों को नुकसान होता था। इसे देखते हुए चायना के दीयों के मुकाबले में जबलपुर के कारीगरों ने लगभग एक दर्जन डिजाइन के आकर्षक दीये बनाए हैं, जो लोगों को लुभा रहे हैं। इसके साथ ही कारीगरों ने पारम्परिक दीये भी बनाए हैं।

10 रुपए तक कीमत
स्थानीय कारीगरों के बनाए दीयों की बाजार में कीमत एक से दस रुपए तक है। पारम्परिक गोल दीया जहां एक रुपए में एक उपलब्ध है। वहीं डिजाइनदार दीयों की कीमत 5, 7, 8 से लेकर 10 रुपए तक है। कारीगर अनूप कुमार ने बताया कि इस बार स्थानीय स्तर पर चाइना के दीयों से ज्यादा आकर्षक दीये बनाए गए हैं। कारीगरों के परिवार अभी दिन-रात दीये व सजावट की अन्य सामग्री बनाने में जुटे हैं।

सज गया बाजार
दीयों का बाजार सज गया है। गोलबाजार, सिविक सेंटर, त्रिपुरी चौक, दमोहनाका, विजय नगर, अधारताल, कांचघर, घमापुर में दीया व मिट्टी से बनी अन्य सजावट सामग्री की दुकान सज गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो