scriptबेड खाली कराने के विवाद पर परिजन-जूनियर डॉक्टर में मारपीट, वीडियो वायरल | Doctor and family members fought in hospital see viral video | Patrika News

बेड खाली कराने के विवाद पर परिजन-जूनियर डॉक्टर में मारपीट, वीडियो वायरल

locationजबलपुरPublished: May 17, 2019 09:22:31 pm

Submitted by:

abhishek dixit

बेड खाली कराने के विवाद पर परिजन-जूनियर डॉक्टर में मारपीट, वीडियो वायरल

Biometric attendance of students now in medical colleges

Biometric attendance of students now in medical colleges

जबलपुर. मेडिकल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड क्रमांक-13 में शुक्रवार दोपहर तीन बजे जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच मारपीट हो गई। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद दिया। अधीक्षक कार्यालय में मारपीट के मामले में कार्रवाई करने और सुरक्षा की गारंटी की मांग की। विवाद का कारण मरीज का बेड खाली करने को बताया गया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने से वार्ड में एक घंटे तक इलाज प्रभावित रहा।

यह है मामला
मेडिकल अस्पताल के सर्जरी वार्ड में गुरुवार रात आग से गम्भीर रूप से झुलसे मरीज को लाया गया। उसे भर्ती करने के लिए ड्यूटी डॉक्टर ने मो. मजीद नामक मरीज का बेड खाली कराया। शुक्रवार दोपहर मरीज के परिजन मरीज को लेकर बाहर जाने लगे तो उनका जूनियर डॉक्टर से विवाद हो गया। जूनयिर डॉक्टर के अनुसार परिजन ने उससे मारपीट भी की। मजीद ने यूएई के किसी अस्पताल में न्यूरो सर्जरी कराई थी, लेकिन आराम नहीं मिलने पर मेडिकल अस्पताल में भर्ती हुआ था।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी ने परिजन के खिलाफ एफआरआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया, तब इलाज शुरू किया। मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने गढ़ा थाने को मारपीट के वीडियो की सीडी भी दी है। इसी के आधार पर जांच होगी।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ. अमरेंद्र वर्मा ने कहा, मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है। इससे पहले भी डॉक्टरों के साथ मारपीट हो चुकी है। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर जूडा हड़ताल करेंगे।

सर्जरी वार्ड में बर्न केस आने पर मरीज को दूसरे बेड पर शिफ्ट किया गया था। इससे नाराज परिजन ने जूनियर डॉक्टर से मारपीट की। जूनियर डॉक्टरों को समझाइश देकर इलाज करने के लिए भेजा गया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डॉ. राजेश तिवारी, अधीक्षक मेडिकल अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो