जबलपुर

प्रदेश की इन सडक़ों पर लग रहा दोगुना टैक्स, गुजरने से पहले पढ़ लें ये खबर

प्रदेश की इन सडक़ों पर लग रहा दोगुना टैक्स, गुजरने से पहले पढ़ लें ये खबर
 

जबलपुरFeb 21, 2021 / 01:07 pm

Lalit kostha

double toll tax

जबलपुर। नेशनल हाईवे पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन जिले के नेशनल हाईवे के तीनों टोल प्लाजा में अब भी दस प्रतिशत वाहन ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनमें फास्टैग नहीं है। ऐसे में वाहनों के चालकों को दोगुना टैक्स चुकाना पड़ रहा है। कुछ वाहन चालक टोल प्लाजा के पास ही फास्टैग बनवा रहे हैं। वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसमें वाहनों में फास्टैग तो है, लेकिन उसमें बैलेंस नहीं है।

दस फीसदी वाहनों में फास्टैग नहीं
जिले के तीनों टोल प्लाजा की स्थिति
तुरंत बनवाने पर करना पड़ता है इंतजार

मौके पर बनाए जा रहे फास्टैग
जानकारी के अनुसार एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा सभी टोल प्लाजा के पास फास्टैग बनवाने की व्यवस्था की गई है। इसमें एनएचएआई के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड और अकाउंट नंबर के जरिए तत्काल फास्टैग बनाया जा रहा है। मौके पर फास्टैग बनवाने वालों को फास्टैग एक्टिव होने के लिए 20 से 30 मिनिट तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

 

फास्टैग रहता है पर बैलेंस नहीं
कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें वाहनों पर फास्टैग तो लगा हुआ था, लेकिन उनमें बैलेंस नहीं था। कई ऐसे वाहन चालक भी रहते हैं, जो वाहन को पीछे कर पहले फास्टैग बनवाते हैं और फिर निकलते हैं।

सभी लेन में कैश की सुविधा
पहले टोल प्लाजा की केवल दो लेन कैश के लिए थीं, लेकिन अब सभी लेनों में कैश की व्यवस्था कर दी गई है। यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं है, तो वह किसी भी लेन से गुजरकर दोगुना टैक्स चुकाते हुए वहां से निकल सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.