script

Download Study Notes For MP Patwari Exam 2017 यहां से डाउनलोड करें मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2017 के जरूरी नोट्स

locationजबलपुरPublished: Dec 04, 2017 11:19:49 am

Submitted by:

Lalit kostha

पत्रिका जबलपुर आपको पिछले कुछ सालों के स्टडी नोट्स उपलब्ध करा रहा है

Download Study Notes For MP Patwari Exam 2017

Download Study Notes For MP Patwari Exam 2017

जबलपुर। मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा 2017 उस समय आयोजित हो रही है। जब व्यापम का मसला जोरों पर है इसको लेकर कहीं राजनीति भी हो रही है कहीं सराहना भी। कि विवादों के बाद में एक नया अध्याय शुरू हुआ है जो लोगों को रोजगार देगा। ऐसे में हम जबलपुर के अभ्यर्थियों की बात करें तो वे स्टडी नोट्स को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। स्टडी नोट्स के लिए बुक्स तो देख ही रहे हैं ऑनलाइन बुक्स की स्टडी कर रहे हैं। साथ ही पिछले कुछ सालों में हुए पेपर भी स्टडी नोट्स ग्रुप में के रूप में पढ़ रहे हैं। मोटिवेटर अश्विनी नायक ने बताया कि पिछले एग्जाम से सही अंदाजा लगाया जा सकता है, कि पटवारी एग्जाम में किस तरह के क्वेश्चन आएंगे। ऐसे में पत्रिका जबलपुर आपको पिछले कुछ सालों के स्टडी नोट्स उपलब्ध करा रहा है।


Year – 2008 Patwari Exam

नीली क्रांति संबंधित है – मछली उत्पादन से
IR – 36 किस फसल की प्रजाती है – धान
यूरिया खाद से कौन सा तत्व प्राप्त होता है – नाइट्रोजन
यूरिया खाद में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46
एक हेयक्टर कितने एकड के बराबर होता है – 2.47 एकड
मं प्रं में कपिलधारा योजना का ध्येय क्या है – क्रषि भूमि हेतू सिचाई उपलब्ध कराना
महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में एक अकुशल मजदूर को एक वित्तीय बर्ष में कितने दिन की रोजगार गारंटी है – 100 दिन
राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना का नाम कब महात्मा गांधी राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा कर दिया गया – 2009
राष्ट्र्रिय रोजगार गारंटी योजना भारत में कब से शुरू की गई – 2 फरवरी 2006
मध्यप्रदेश में बर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई हेतू रोकने के लिये कौन सी योजना है – बलराम ताल योजना
बलराम ताल योजना का शुभारंभ कब किया गया – 25 मई 2007
DAP का पूरा नाम क्या है – डाइ अमोनियम फास्फेट
जिरा की खेती के लिये कौन सा राज्य प्रसिद्ध है – गुजरात
भारत में क्रषि बर्ष की अवधि क्या है – 1 जनवरी से 31 दिसंबर
भारत में श्वेत क्रांति के जनक कौन थे – डां वर्गिस कुरियन
श्वेत क्रांति किससे संबंधित है – दुग्ध उत्पादन से
श्वेत क्रांति की गति को तेज करने के लिये कौन सा अभियान चलाया गया – आपरेशन फ़्लड
सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है – मध्यप्रदेश
जमनापारी किस पशु की किस्म है – बकरी
साहीवाल किस पशु की किस्म है – गाय
बालिकाओं के शैक्षिणिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्यप्रदेश में शुरु की गई – लाडली लक्षमी योजना
लाडली लक्षमी योजना कब शुरु की गई – 1 अप्रैल 2007
बीजों की श्रंखला में सर्वोच्च आनुवांशिक शुद्दता किसमें होती है – प्रजनक बीज में
आंवले में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन C
किस पेड की पत्तियां पशुओ को अधिकतम प्रोटीन करती है – सूबबूल
कडकनाथ किस पशु की किस्म है – मुर्गा
भारत की किस फिल्म नें ग्रामीण भारत के किसानों की समस्याओं का वर्णन किया है – दो बीघा जमीन
डां बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित है – महू (इंदौर के पास)
PCO का पूरा नाम क्या है – पब्लिक काल आफिस

Year – 2012 (Schedule – 1) Patwari Exam

परेशन फ़्लड (1970) को किसने शुरु किया – राष्ट्रीय डेयरी विकाश बोर्ड
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना शुरु की गई – 2004
भूमि सुधार के बिषय किस सूची से संबंधित है – राज्य सूची
प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में क्या शामिल है – वेसिक शिक्षा , पोषाहार , पेयजल , स्वास्थ्य , ग्रामीण सडकें व आवास
धूसर क्रांती का संबंध है – उर्वरक उत्पादन से
विश्व खाद्ध दिवस मनाया जाता है – 16 अक्टूबर
समोच्च क्रषि किन क्षेत्रों हेतु उपयुक्त है – अपरदन प्रभावित पहाडी क्षेत्रों के लिये
कस्तूरबा गांधी विध्यालय योजना कब शुरु की गई – 2005
नाबार्ड किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण विकाश हेतु एक शीर्ष वित्तीय संस्था
केंद्रीय आलु अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – शिमला
क्रष्ण क्रांति का संबंध किससे है – वैकल्पिक ऊर्जा से
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली म्रदा
मध्यप्रदेश का कौन सा जिला अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है – मुरैना
राज्य में सिंचाई का प्रमुख साधन क्या है – कुऐं व नलकूप
मध्यप्रदेश में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है – होशंगाबाद
सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन कौन से जिले में होता है – उज्जैन
राज्य की बारहबीं पचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र हेतु सर्वाधिक राशि का प्रावधान है – सामाजिक सेवा
मध्यप्रदेश के कितने जिले मनरेगा योजना के अंतर्गत आते है – सभी 51 जिले
जननी सुरक्षा योजना किससे संबंधित है – महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु
राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – इंदौर में
भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई कहां स्थापित की गई – इंदौर
अशोक मेहता समिति का गठन कब किया गया – 1977
पंचायती राज व्यवस्था को किसकी सिफरिश पर संवैधानिक दर्जा मिला – लक्ष्मीमल सिंघवी समिति
राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना कब शुरु की गई – 2006

Year – 2012 (Schedule – 2) Patwari Exam

मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम कितनी जनसंख्या वाले गावों को पेयजल की सुविधा दी जायेगी – 1000
कपास की खेती हेतु कौन सी म्रदा उपयुक्त है – काली म्रदा
B.M. व्यास समिति किससे संबंधित है – क्रषि एवं ग्रामीण साख विस्तार
थाइमीन की सर्वाधिक मात्रा बाला फल कौन सा है – काजू
संसार का सर्बाधिक सब्जी उत्पादक राज्य कौन सा है – भारत
भारतीय किसानों को वित्तिय सहायता हेतू अल्पकालीन लोन कितनी अवधि हेतू दिया जाता है – 15 माह
कौन सी क्रषि पद्धति 21 वीं सदी की क्रषि हेतु आवश्यक मानी जा रही है – पारिस्थितिकीय क्रषि
गुलाबी कांती किससे संबंधित है – झींगा उत्पादन से
परमाकल्चर किसका पर्याय है – पारिस्थितिकीय क्रषि से
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना राज्य में कबसे स्वास्थ्य सेबायें उपलब्ध करा रही है – 2006
प्रदेश की प्रमुख व्यापारिक फसल कौन सी है – सोयाबीन
राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है – रतलाम
मध्यप्रदेश नें प्रतिव्यक्ति औसत क्रषि भूमि कितनी है – 0.25 हेयक्टर
जबाहरलाल नेहरू क्रषि विश्वविध्यालय कहां स्थित है – जबलपुर में
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना (2008) का मुख्य उद्देश्य क्या है – गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना
राज्य के बनों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सा व्रक्ष पाया जाता है – सागौन का
राज्य के किस अभ्यारण को प्रोजेक्ट टाइगर योजना में शामिल किया है – रातापानी
मध्यप्रदेश में वानिकी हेतू प्रोत्साहन योजना पंचवन योजना कब से शुरू की गई – 1975
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया – 1994
राज्य में नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया – 1961
राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई _ 1964
राज्य योजना मण्डल के पदेन अध्यक्ष होते है – मुख्यमंत्री
Panchayat and Rural Development

Year – 2012 (Schedule – 3) Patwari Exam

भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है – डां एम. एस. स्वामीनाथन
भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई – पंतनगर में
झूम खेती मुख्यता भारत के किस क्षेत्र में होती है – पुर्वोत्तर राज्यों में
भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा सर्वप्रथम किस प्रदेश में प्रारंभ किया गया – आंध्रप्रदेश
सर्वाधिक कार्बोहाइट्रेट किस फसल में पाया जाता है – मक्का में
किस म्रदा की उर्वरा शक्ति अधिक होती है – कलोढ म्रदा
बेसाल्ट चट्टानों से किस म्रदा का निर्माण होता है – काली मिट्टी
जलोढ म्रदा का PH मान कितना होता है – 7 से अधिक
मालबा के पठार पर कौन सी म्रदा पाई जाती है – काली मिट्टी
राज्य में सर्वाधिक शुद्ध क्रषि भूमि किस जिले में है – उज्जैन
चावल का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – बालाघाट
एशिया का सबसे बडा सोयाबीन कारखाना किस जिले में है – उज्जैन
अफीम का सर्वाधिक उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है – मंदसौर
राजय में मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना कब से शुरू की गई – 2010-11
क्रषि विकाश योजना अन्नपूर्णा – सूरजधारा योजना कब से शुरु की गई – 2000-01
प्रोजेक्ट टाइगर योजना की शुरुआत कब की गई – 1973 में
वनों का राष्ट्रीयकरण करने बाला प्रथम राज्य है – मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है – 50 प्रतिशत
राजय का प्रथम ग्राम न्यायालय कहां स्थापित किया गया – नीमच
राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे – पी. वी. सिंघल

ट्रेंडिंग वीडियो