चंडोक मशीनरी के ऊपर बनाया था अस्थाई जनरल वार्ड कोविड के दौरान खुले इस अस्पताल में अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती करने के लिए पड़ोस में स्थित चण्डोक मशीनरी के बिल्डिंग के एक तल को किराए पर ले लिया था। वहां अस्पताल संचालकों ने अस्थाई जनरल वार्ड बनाया था। यहां पुलिस टीम ने पलंग और बिस्तर रखे देखे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक घटना के बाद चण्डोक मशीनरी के संचालकों ने अपनी दुकान की शटर गिरा दी थी। यदि वे इसकी जानकारी पहले पुलिस और प्रशासन को देते, तो वहां से लोगों को बचाया जा सकता था।
जनरेटर के नीचे मेडिकल वेस्ट का ढेर मंगलवार की जांच में पता चला कि जनरेटर के नीचे और आस पास मेडिकल वेस्ट का ढेर लगा हुआ था। जो भी कचरा निकलता था, उसी के पास ठिकाने लगा दिया जाता था। जनरेटर से ही आग लगने और धमाका होने की बात अभी तक सामने आई थी।
बताया गया है कि जनरेटर से ही टिकाकर बाइक भी खड़ी की गई थी। वह भी आग की चपेट में आई और पूरी तरह से खाक हो गई। आशंका है कि चिंगारी उठी और फिर धमाके के कारण मेडिकल वेस्ट से यह सामने के दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गई। फिर अंदर लगी प्लाई व दूसरे ज्वलनशील पदार्थ से दावानल बन गई, जिसने आठ जिंदगियों को निगल लिया।