scriptजलसंकट से शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत : देखें वीडियो | drinking water crisis in jabalpur | Patrika News

जलसंकट से शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत : देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Mar 16, 2019 03:33:35 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

पुरानी के समानांतर दूसरी पाइपलाइन डालने का काम जारी

pipeline

pipeline

जबलपुर। शहर से रमनगरा तक पुरानी पाइप लाइन के समानांतर दूसरी पाइप लाइन डालने का काम द्रुत गति से चल रहा है। दूसरी पाइप लाइन डल जाने से शहर में पानी की समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी। अब तक पुरानी पाइप लाइन के फूट जाने की स्थिति में शहर में कई दिनों तक जलापूर्ति बाधित हो जाती थी। लोगों को टैंकरों के भरोसे गुजारा करने मजबूर होना पड़ता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर से पुरानी पाइपलाइन के समानांतर नई पाइप लाइन डालने का काम करा रहा है।

नगर निगम जल प्रभारी श्रीराम शुक्ला का कहना है कि अब तक काम पूर्ण हो जाना था, लेकिन बीच में रेलवे क्रासिंग आ जाने के कारण रेलवे की अनुमति का इंतजार करना पड़ रहा है, जैसे ही अनुमति मिलेगी आगे का काम पूरा कराया जाएगा। अब तक 2.5 किमी पाइपलाइन डल चुकी है और 1 किमी शेष है, जो रेलवे की अनुमति मिलने के बाद ट्रैक के नीचे से पुलिया बनाकर पाइप लाइन डलवाने का कार्य किया जाएगा। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज तक पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जुलाई तक रमनगरा तक पाइप लाइन डलने का काम पूरा होने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो