अभी ट्रायल रन जारी
फिलहाल भेड़ाघाट में ट्रायल रन जारी है। दो से तीन घंटे नगर में पानी देने का दावा किया जा रहा है। पाटन में पुरानी टंकी भरने लगी है। नई टंकी का निर्माण जारी है। कटंगी दो से तीन दिन में पानी पहुंचने की बात कही जा रही है। नए नेटवर्क से तेंदुखेड़ा 31 मई तक व जून के अंत तक पनागर में नर्मदा जल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। निर्माता कंपनी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट के अधिकारियों के अनुसार नई लाइन में ट्रायल रन में 15-20 दिन का समय लगता है। पूरे पौने पांच सौ किलोमीटर के जलापूर्ति नेवटर्क में ट्रायल रन में लीकेज, प्रेशर व तकनीकी पहलुओं पर जांच करने में तीन महीने का समय लगेगा। इसके बाद विधिवत जलापूर्ति शुरू हो सकेगी।
इन कस्बों में है जलापूर्ति का इंतजार
पाटन, कटंगी, मझौली, पनागर, दमोह, तेंदुखेड़ा कस्बों में नर्मदा जल पहुंचने का क्षेत्रीयजन इंतजार कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर की राइङ्क्षजग लाइन व सवा तीन सौ किलोमीटर की सप्लाइन लाइन बिछाई गई है।
नई लाइन में ट्रायल रन में 15-20 दिन का समय लगता है। भेड़ाघाट में ट्रायल रन के साथ दो से तीन घंटे जलापूर्ति की जा रही है। क्रमश:पाटन, कटंगी, सिहोरा में भी ट्रायल रन किया जाएगा। बाकी इलाकों में जलापूर्ति नेवटर्क में ट्रायल रन में लीकेज, प्रेशर व तकनीकी पहलुओं पर जांच करने में तीन महीने का समय लगेगा। इसके बाद विधिवत जलापूर्ति शुरू हो सकेगी।
- अभय जैन, लम्हेटा जल शोधन संयंत्र, प्रोजेक्ट प्रभारी