scriptDrishyam Part- 03 : परिवार ने मिलकर तांत्रिक को मारा, नेपाल घूमने गए, मोबाइल ने खोल दिया राज | Drishyam Part- 03: Family together killed the Tantric, mobile revealed the secret | Patrika News
जबलपुर

Drishyam Part- 03 : परिवार ने मिलकर तांत्रिक को मारा, नेपाल घूमने गए, मोबाइल ने खोल दिया राज

Drishyam Part- 03 : परिवार ने मिलकर तांत्रिक को मारा, नेपाल घूमने गए, मोबाइल ने खोल दिया राज, यह पांचवां आरोपी तांत्रिक के मोबाइल को चुपके से अपने पास रख लिया था, इसी की टे्रकिंग से पूरी कहानी सामने आई।

जबलपुरAug 16, 2024 / 11:46 am

Lalit kostha

Drishyam Part

Drishyam Part

Drishyam Part- 03 : चर्चित फिल्म दृश्यम जैसी जबलपुर के तांत्रिक हत्याकांड की कहानी सामने आई है। इस हत्याकांड की साजिश में पूरा परिवार शामिल था, तांत्रिक को शहर से दूर ले जाकर मार दिया और शव को नदी में बहा दिया। फिर पूरा परिवार नेपाल यात्रा पर निकल गया।
Drishyam Part- 03

Drishyam Part- 03 :50 किलोमीटर दूर नदी में शव को बहाकर निश्चिंत हो गए थे आरोपी

इस दौरान शहर की हलचल की टोह लेता रहा। जब कोई एक्टिविटी सामने नहीं आई तो 15 दिन बाद वापस आ गया। लेकिन एक आरोपी के परिवार के बाहर से होने के चलते इसका राज खुल गया। यह पांचवां आरोपी तांत्रिक के मोबाइल को चुपके से अपने पास रख लिया था, इसी की टे्रकिंग से पूरी कहानी सामने आई। लेकिन शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।

Drishyam Part- 03 : आरोपी ने पत्नी, बेटी और नाबालिग बेटे को भी हत्याकांड में शामिल किया

पूरी घटना पर नजर दौड़ाएं तो कहानी दृश्यम के फिल्मांकन जैसी लगती है। हत्या का शिकार बसोरी पटेल उर्फ हलधर निवासी संजीवनीनगर पेशे से तांत्रिक था। उसने आरोपी परिवार की महिला बीमार थी तो उसने भूत-प्रेत का साया बताकर तांत्रिक क्रिया से दूर किए जाने का दावा किया। परेशान परिवार उसके पास लेकर गया तो अपने घर के कई बार चक्कर लगवाए, इसी दौरान महिला से कथिततौर पर छेड़छाड़ की गई। महिला ने विरोध किया तो अनिष्ट होने का भय दिखाकर तांत्रिक क्रिया को जारी रखने का दबाव बनाया। इस दौरान कथित तौर पर उसने महिला का मानसिक और शारीरिक शोषण भी करता रहा। जब महिला ठीक हो गई तो उसने परिवार के साथ घटना को साझा किया। इससे पति, बेटी और नाबालिग बेटा आग बबूला हो गया। चारों ने तांत्रिक की हत्या का प्लान बनाया।
Drishyam Part- 03

Drishyam Part- 03 : सत्संग की तरह नेपाल यात्रा

दृश्यम फिल्म में सत्संग की कहानी गढ़ी गई थी। तो परिवार ने उसी तर्ज पर नेपाल यात्रा का प्लान बनाया। मुख्य आरोपी परिवार के मुखिया ने तांत्रिक पर काबू पाने के लिए अपने करीबी दोस्त आशीष सोनी को षड्यंत्र में शामिल किया। सभी 20 जुलाई को एसयूवी से नेपाल के लिए निकले। रास्ते में तांत्रिक हलधर के घर के पास रुके और उसे बुलाकर एसयूवी की आगे की सीट पर बैठा लिया। शहर से बाहर निकलते ही पीछे की सीट पर बैठे आशीष ने तांत्रिक हलधर के गले में फंदा लगाया और कसकर एसयूवी के भीतर ही मार डाला। बाद में नरसिंहपुर जिले की सीमा पर चरगवां और गोटेगांव के बीच से गुजरने वाली नर्मदा की सहायक सनेर नदी में शव को फेंक दिया। उस समय नदी उफान पर होने के कारण शव बह गया। वाहन को शराब से धोकर सभी तरह के साक्ष्य नष्ट कर फिर सभी एसयूवी से नेपाल रवाना हो गए।

Drishyam Part- 03 : चार दिन बाद ही तांत्रिक की तलाश

तांत्रिक हलधर ने आरोपियों के साथ नेपाल जाने की जानकारी परिवार को नहीं दी थी। इसलिए किसी को कुछ नहीं पता था। अचानक उसके लापता होने से परेशान परिवार ने काफी जानकारी जुटाने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चलने पर 24 जुलाई को संजीवनीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस को भी कुछ सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच आरोपी नेपाल से जबलपुर वापस आ गए और तांत्रिक के बारे में अधिक चर्चा नहीं होने पर निश्चिंत हो गए। पुलिस ने 80 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले तो एसयूवी में सवार होने का फुटेज मिला। यहीं से अपहरण और हत्या की आशंका उठी।
Drishyam Part- 03

Drishyam Part- 03 : ऐसे खुला राज

हत्याकांड का राज आरोपी के परिवार से बाहर के आशीष सोनी से ही खुला। पुलिस की माने तो हत्या और शव को ठिकाने लगाने के दौरान आशीष ने तांत्रिक हलधर का मोबाइल दबा लिया था। उसे उसने जबलपुर आने के बाद ही ऑन किया तो पुलिस के सर्विलांस में आ गया। यहीं से परतें खुलने लगी और पुलिस आरोपी विश्वकर्मा परिवार तक पहुंच गई। पहले पति फिर पत्नी, बेटी और फिर नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी हत्याकांड से मुकरते रहे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उनकी एसयूवी की तस्वीर आने और हलधर के उसमें सवार होने के दृश्य ने दृश्यम पार्ट-03 से पर्दा उठा दिया। इनमें पति-पत्नी और बेटी जेल भेज दिए गए हैं। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। जबकि पांचवे आरोपी आशीष को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Drishyam Part- 03 : सना हत्याकांड की भी ऐसी ही वारदात

नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की जिला मंत्री सना खान हत्याकांड की भी ऐसी ही वारदात घटित की गई थी। उसके कथित पति बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढाबा संचालक अमित साहू ने दो अगस्त 2023 को सना को नागपुर से जबलपुर बुलाकर हत्या कर दी थी। उसी रात साथी राजेश सिंह के साथ शव को बेलखेड़ा के मेरगांव के पास हिरण नदी के पुल से नीचे फेंककर बहा दिया था। सना का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है।

Hindi News / Jabalpur / Drishyam Part- 03 : परिवार ने मिलकर तांत्रिक को मारा, नेपाल घूमने गए, मोबाइल ने खोल दिया राज

ट्रेंडिंग वीडियो