scriptकब क्यों और कहां मिलता है अनलिमिटेड वाईफाई | drucc meeting in wcr | Patrika News

कब क्यों और कहां मिलता है अनलिमिटेड वाईफाई

locationजबलपुरPublished: Mar 07, 2019 07:32:42 pm

Submitted by:

virendra rajak

रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डी.आर.यू.सी.सी.) की तृतीय 142 वी बैठक

jabalpur

drucc meeting

जबलपुर, आखिर एेसा क्यों कि अनलिमिटेड लोगों को अनलिमिटेड वाईफाई से डाटा का उपयोग करने दिया जा रहा है। आखिर कहां हैं वे जगह, जहां २४ घंटे और सातों दिन बिना किसी रोकटोक के वाईफाई का उपयोग किया जा रहा है, आइए बताते हैं आपको…कटनी, सतना, रीवा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, पिपरिया सहित अनेक स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा यात्रियों को दी जा रही है। इतना ही नहीं अमरावती एक्सप्रेस को प्लेटफार्म क्रमांक एक से शुरू किया जा रहा है। ओवरनाइट का समय भी एक ही दिन कर दिया गया है। यह जानकारियां जबलपुर जबलपुर रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डी.आर.यू.सी.सी.) की तृतीय 142 वी बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक अंजू मोहनपुरिया ने समिति सदस्यों को दीं। उन्होंने यह भी कहा कि साईकिल स्टेंड कर्मियों के व्यवहार में सुधार हेतु उन्हें नसीहत देने, और अवैध वैंडरो को रोकने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अभिराम खरे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए. पी.तिवारी, वरिष्ठ मंडल अभियंता विजय पांडे, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ए.के. माथुर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता मणि भूषण सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
समिति के सदस्यों ने क्या कहा
– कमल नयन काबरा ने पर्यटन स्थल पचमढ़ी के लिए पिपरिया स्टेशन को खूबसूरत बनाने पर धन्यवाद दिया।
– डॉ सुनील मिश्रा ने मदन महल स्टेशन को पिंक स्टेशन बनाने की पहल को सराहा और जबलपुर आने वाली यात्री गाड़ी को आउटर पर रोकने के कार्य को बंद करने के लिए कहा।
– शोभना बिलैया ने जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को नियमित ट्रेन में बदलने की मांग रखी।
– राकेश चौधरी ने गरीब रथ एवं सोमनाथ एक्सप्रेस का मदन महल स्टेशन पर स्टापेज देने का सुझाव दिया।
– गोपाल चारी गुप्ता ने कटनी में एस्कलेटर लगाने की मांग रखी।
– राजू यादव ने सागर स्टेशन के गेट के पास से अतिक्रमण हटाने उसके सौंदर्यीकरण करने का सुझाव दिया।
– निखिल अरुण देशकर ने पार्किंग कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने, दिल्ली- मुंबई राजधानी एक्सप्रेस का इटारसी में स्टापेज देने के लिए कहा।
– मोहन महावर ने ट्रेन संख्या 22181/82 गोडवाना एक्सप्रेस को अम्बाला तक बढ़ाने की मांग की।
– सतीश शर्मा ने अमदरा में आरक्षण खिड़की खोलने का प्रस्ताव दिया।
– संतोष सिंह ने मलखेडी स्टेशन पर सुविधाए बढ़ाने
– पुष्पेन्द्र पटेल ने पथरिया में दयोदय एक्सप्रेस का स्टापेज देने
– दुष्यंत नेमा ने बन्दकपुर में ट्रेनों का स्टापेज समय बढ़ाने
– जगमोहन लोधी ने गणेश गंज में विन्धयाचल का स्टापेज देने
– हुकूमत राय होतवानी ने जबलपुर- कोटा ट्रेन को रीवा से चलाने
– जीतेन्द्र पटेल ने पथरिया स्टेशन के प्लेटफार्म के समतलीकरण करने
– शेलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कटनी मुडवारा स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने की बात की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो