scriptदुनिया की सबसे खतरनाक तोप, नाम सुनकर कांपता है पाकिस्तान | duniya ki sabse khatarnak gun | Patrika News

दुनिया की सबसे खतरनाक तोप, नाम सुनकर कांपता है पाकिस्तान

locationजबलपुरPublished: Oct 15, 2018 10:09:16 am

Submitted by:

Lalit kostha

दुनिया की सबसे खतरनाक तोप, नाम सुनकर कांपता है पाकिस्तान
 

duniya ki sabse khatarnak gun

duniya ki sabse khatarnak gun

जबलपुर। गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में बनी 155 एमएम 45 कैलीबर धनुष तोप को सेना इंडक्सन नम्बर दे सकती है। नासिक स्थित देवलाली में सेना के प्रशिक्षण संस्थान में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में अलग-अलग तोपों के साथ ही जीसीएफ में तैयार धनुष तोप भी शामिल होगी।

news facts-

देवलाली में औपचारिक कार्यक्रम में शामिल होगी तोप
‘धनुष’ को मिलेगा इंडक्शन नम्बर

स्वदेशी बोफोर्स तोप का कई स्तर पर परीक्षण हो चुका है। इसमें सफलता भी मिली है। पोकरण में हुए अंतिम परीक्षण में छह तोप से 400 से अधिक राउंड की फायरिंग की गई थी, इसमें भी वह सफल रही। सूत्रों के अनुसार अब सेना इसे औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल कर सकती है। जीसीएफ में बनी पहली तोप को इंडक्शन नम्बर भी मिलेगा। इसके लिए स्कूल ऑफ आर्टलरी देवलाली में 22 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें सेना के आला अधिकारी शामिल होंगे। जीसीएफ से भी अधिकारियों को भेजा जाएगा। स्कूल ऑफ आर्टिलरी देवलाली में सेना के जवानों को तोप से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह है स्थिति
08 साल पहले शुरू
हुआ प्रोजेक्ट
40 किमी है मारक क्षमता
04 हजार से ज्यादा राउंड फायर हो चुके हैं अब तक
01 दर्जन प्रोटोटाइप बने परीक्षण के लिए

सेना को देना है 114 तोप
जीसीएफ को सेना के लिए 114 स्वदेशी बोफोर्स तोप तैयार करना है। शुरुआत में 12 तोप भेजी जानी थी। फिर 18 और 36 और इसके बाद बांकी तोप का निर्माण करना है। इस साल भी जीसीएफ को 12 तोप का ऑर्डर मिला है। इसमें छह तोप पहले ही तैयार हो चुकी हैं। परीक्षण के बाद उन्हें सेना को सौंप दिया गया था।

स्कूल ऑफ आर्टिलरी की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए एक धनुष तोप मांगी गई है। इसे तैयार कर भेजा जा रहा है।
– रजनीश जौहरी, महाप्रबंधक जीसीएफ

READ MORE-

बड़ी खबर: बिजली कंपनी का नया फरमान, अब ग्राहकों से ऐसे होगी रूबरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो