scriptनया प्रयोग : 207 स्कूलों में ई-लर्निंग से लग रही कक्षा | E-learning classes in schools | Patrika News

नया प्रयोग : 207 स्कूलों में ई-लर्निंग से लग रही कक्षा

locationजबलपुरPublished: Apr 14, 2020 08:21:14 pm

Submitted by:

prashant gadgil

कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं के छात्रों ने की पढ़ाई

e-learning class

e-learning class

जबलपुर . हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल में एक नया प्रयोग शुरू हुआ। सोमवार को ई-लर्निंग आधारित कक्षाओं की शुरुआत हुई। गणित का रीडिंग मटेरियल वीडियो लैक्चर के लिए तैयार किया गया। शिक्षकों ने इसे छात्रों के वाट्सएप ग्रुप में भेजा। सुबह 10 से 11 बजे के बीच ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया गया। कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं के करीब 35 हजार छात्रों को पढ़ाई कराई जा रही है। यह पढ़ाई जिले के 207 स्कूलों में सोमवार से शुरू की गई।
एडीपीसी अजय दुबे ने बताया कि संख्या पद्धति के बारे में जानकारी दी गई। संख्याओं का वर्गीकरण, परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएं, संख्या रेखा, डेसिमल एक्सपेनशन, रिलेशन एवं फंक्शन, प्राब्लम आदि के बारे में पढ़ाया गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने गणित के कई चेप्टरों को रोचक कहानी और विज्युलाईजेशन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। छात्रों और अभिभावकों ने इसे पसंद किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा के अनुसार जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल में आज से ई-लर्निंग पढ़ाई की शुरुआत की गई है। रीडिंग मटेरियल स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार किया है। नियमित कक्षाएं लगाने और छात्रों को सूचित करने के निर्देश सभी प्राचार्यों को दिए गए हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो