जबलपुरPublished: Aug 14, 2023 08:39:12 pm
shyam bihari
जबलपुर के ओएफके में प्रदर्शनी में लोगों ने जानी ताकत, चार्ज डेमोलेशन की विध्वंसता से आश्चर्यचकित रहे लोग
जबलपुर। दुश्मन देश की धरती को थर्रा देने वाले एयर बम को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। रविवार को ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) के सीनियर स्टाफ क्लब में लगी आयुध प्रदर्शनी में जब विशेषज्ञों ने थाउजेंउ पाउंडर, एरियल और 250 किलो एयर बम की खूबियां बताई तो वे आश्चर्यचकित हो गए। इसी प्रकार दूसरे एमुनेशन के बारे में उन्होंने जानकारी ली।