7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED raid in Jabalpur : आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार, प्रेस लिखी गाड़ी में पहुंचे अधिकारी

ED raid in Jabalpur जबलपुर में सुबह सुबह सौरभ के रिश्तेदार बताए जा रहे बड़े नामी बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी ने रेड मार दी। प्रेस लिखी गाड़ी में पहुंंची टीम ने किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं दिया।

2 min read
Google source verification
ED raid in Jabalpur

ED raid in Jabalpur

ED raid in Jabalpur : भोपाल में सोने से लदी गाड़ी और करोड़ों रुपयों के नगद के साथ पकड़े गए आरटीओ के पूर्व कॉस्टेबल सौरभ शर्मा के बाद अब उसके रिश्तेदारों पर भी ईडी ने नजर गड़ा ली है। शुक्रवार को जबलपुर में सुबह सुबह सौरभ के रिश्तेदार बताए जा रहे बड़े नामी बिल्डर रोहित तिवारी के घर ईडी ने रेड मार दी। प्रेस लिखी गाड़ी में पहुंंची टीम ने किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं दिया। सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ के जवान पूरे बंगले को घेरे हुए हैं। अंदर कार्रवाई जारी है।

वीडियो देखें के लिए लिंक पर क्लिक करें

ED raid in Jabalpur : इनपुट और गठजोड़ के बाद यह कार्रवाई

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बाजनामठ शास्त्री नगर स्थित रोहित तिवारी के घर ईडी की टीम ने धावा बोल दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा से मिले इनपुट और गठजोड़ के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर के बड़े बिल्डरों में रोहित तिवारी की गिनती होती है। वह लक्ज़ीरियस लाइफ जीने का शौकीन है। शहर के गढ़ा और चौकीताल इलाके में बिल्डर रोहित तिवारी की टाउनशिप चल रही हैं।

ED raid in Jabalpur : नेताओं के साथ गठजोड़

रोहित तिवारी का शहर ही नहीं प्रदेश के कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ गठजोड़ है। जिसका फायदा वह अपने बिजनेस में उठाता है। ईडी की टीम घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि सौरभ शर्मा का बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए इन्वेस्ट हुआ है। सौरभ शर्मा के घर से हाल में कई किलो चांदी-सोना और करोड़ों रुपए कैश मिला था।