जबलपुर

सुपर-100 के रास्ते में बो दिए गए कांटे

शिक्षा विभाग ने समाप्त की स्टेट मेरिट से आवेदन मंगाने की व्यवस्था

जबलपुरJun 07, 2019 / 01:20 am

shyam bihari

education

ऐसे होगा अंकों का विभाजन
गणित विषय
फिजिक्स 30 अंक
कैमेस्ट्री 30 अंक
मैथ्स 40 अंक
कॉमर्स समूह
सामान्य अंक गणित 30
सांख्यिकी 30
अर्थशास्त्र 40
जीव विज्ञान समूह
फिजिक्स 30 अंक
कैमेस्टी 30 अंक
बायोलॉजी 40 अंक
परीक्षा तिथि तय
23 जून को होगी परीक्षा
29 जून को घोषित होंगे नतीजे
01 जुलाई को दिया जाएगा प्रवेश
15 जून तक कर सकेंगे आवेदन
70 फीसदी अंक दसवीं में होना जरूरी
जिले की स्थिति
8598 छात्र प्रथम श्रेणी में पास
5000 छात्र निर्धारित दायरे में
3000 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद
जबलपुर। शिक्षा विभाग ने सुपर-100 के लिए छात्रों के चयन का पैमाना बदल दिया है। इससे छात्रों के लिए अब इसकी राह आसान नहीं है। आइआइटी, जेइइ, नीट आदि पाठ्यक्रमों की मुफ्त कोचिंग का सपना संजोए छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया के लिए भी बोर्ड परीक्षा की तरह कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा। परीक्षा में अच्छे अंक मिलने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। अभी तक जिला स्तर पर मेरिट में आए छात्रों से सहमति पत्र लेकर सीधे प्रवेश दे दिया जाता था। अब बेहतर से और भी उत्कृष्ठ छात्रों का चयन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस सम्ब्ंध में सभी स्कूलों के प्राचार्यों को छात्रों को अवगत कराने और आवेदन भरवाने के निर्देश दिए हैं।
ये है योजना
सुपर-100 योजना में सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा के छात्रों का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को शासकीय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिलाया जाता है। यहां 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययन के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग भी दी जाती है। छात्रों के रुकने, खाने-पीने के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।
जिले से दो हजार छात्र होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार सुपर-100 में छात्रों के चयन का दायरा 70 फीसदी तक किया गया है। इससे आवेदन करने वालों की छात्रों की संख्या बढ़ेगी। सिर्फ जबलपुर जिले से दो हजार छात्रों के परीक्षा में शामिल होने का अनुमान है। मॉडल स्कूल के 240 छात्र इस दायरे में हैं।

सुपर-100 में चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इससे अब छात्रों को दोबारा कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ेगा। अभी तक डिस्ट्रिक्ट मेरिट के आधार पर छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जाता था।
वीणा वाजपेयी, प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट मॉडल स्कूल

Home / Jabalpur / सुपर-100 के रास्ते में बो दिए गए कांटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.