scriptAction आठ वाहन किए जब्त, बकाया था लाखों का टैक्स | Eight vehicles seized, tax owed millions | Patrika News

Action आठ वाहन किए जब्त, बकाया था लाखों का टैक्स

locationजबलपुरPublished: Feb 27, 2020 07:22:48 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ ने बरेला और करोंदा बाइपास पर की कार्रवाई

rto02.jpg
जबलपुर, आरटीओ ने गुरुवार को बरेला और करोंदा बाइपास पर चैक प्वाइंट लगाया। इस दौरान यहां से निकले 43 वाहनों को चैक किया गया। नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों से जहां समन शुल्क वसूला गया, वहीं आठ ऐसे वाहनों को जब्त किया गया, जो या तो परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे या फिर उनका उपयोग दूसरे रूप में हो रहा था। वहीं एक वाहन का मौके पर टैक्स जमा कराया गया।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि जांच के दौरान वाहन एमपी 20 एबी 3706 को पकड़ा गया। वाहन प्रायवेट था, लेकिन उसका वाणिज्यिक उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा वाहन के कई और दस्तावेज नहीं थे। वहीं एमपी 20 टीए 1307 परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित हो रहा था। जिस पर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
लाखों टैक्स, फिर भी दौड़ रही थी बस
कार्रवाई के दौरान एचकेजीएन टे्रवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 ई 6127 को पकड़ा गया। कुंडम जबलपुर रूट पर दौडऩे वाली यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। टीम ने जब दस्तावेज जांचे, तो उस पर दो लाख 91 हजार 82 रुपए का टैक्स बकाया निकला। जिस पर बस को जब्त कर लिया गया।
इन वाहनों को भी किया गया जब्त
कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 4450 पर 44 हजार 11 रुपए, एमपी 53 जीए 1066 पर 66 हजार 224 रुपए, एमपी 20 एचबी 1925 पर 90 हजार 828 रुपए, एमपी 20 जीए 5329 पर 65 हजार 11 रुपए और एमपी 65 जीए 1143 पर 34 हजार 578 रुपए का टैक्स बकाया था। जिस पर इन वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं एमपी 20 जी 9062 से 52 हजार 254 रुपए का बकाया टैक्स जमा कराया गया।
वर्जन
बस पर दो लाख 90 हजार से अधिक का टैक्स बकाया था। इसके अलावा वह नियम विरुद्ध तरीके से भी दौड़ रही थी। बस समेत आठ वाहनों को जब्त किया गया है।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो