scriptअठारह लाख मतदाता, सत्यापन 1.34 लाख का | Eighteen lakh voters in the district, verification of only 1.34 lakhs | Patrika News

अठारह लाख मतदाता, सत्यापन 1.34 लाख का

locationजबलपुरPublished: Oct 17, 2019 01:10:01 am

Submitted by:

gyani rajak

बरगी और पूर्व विधानसभा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब
 

Focus on political parties for 18 to 40 years of voters

Focus on political parties for 18 to 40 years of voters

जबलपुर. जिले में मतदाता सत्यापन का काम बेहद धीमा है। कुल 18 लाख 19 हजार 920 मतदाताओं में अभी तक करीब 1 लाख 34 हजार 139 मतदाताओं का सत्यापन हो सका है। यदि प्रतिशत में देखा जाए तो यह मात्र सात फीसदी है। सत्यापन के काम को पूरा करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के द्वारा 15 अक्टूबर की तिथि तय की थी। एक माह बीतने पर भी काम पूरा नहीं हुआ। इसलिए अब 18 नवम्बर तक का वक्त दिया गया है।

इस काम के लिए कई माध्यम बनाए गए हैं। बीएलओ को खुद इसमें काम करना है। साथ ही मतदाता भी इसका सत्यापन कर सकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की सहायता ली जा सकती है। लेकिन इतनी सुविधाओं के बाद भी यह काम पूरा नहीं हो सका है। इसी आधार पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसका उपयोग आगामी नगरीय निकाय चुनाव में होगा। यदि विधानसभा के अनुसार देखा जाए तो बरगी और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे धीमी गति से काम हुआ है।

किस माध्यम से कितना सत्यापन

एनवीएस- 1184
वोटर हेल्पलाइन- 1686

बीएलओ नेट- 130721
सीएससी- 537

अब ऐसे चलेगा ईवीपी कार्यक्रम
जिले में मतदाता सत्यापन (ईवीवी)18 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद निर्वाचक नामावली के एकजाई प्रारूप का 25 नवम्बर को प्रकाशन होगा। 25 से मतदाता दावे-आपत्तियां दर्ज कराएगा। वहीं 10 जनवरी तक उनका निराकरण होना है। 17 जनवरी को पूरक सूची बनेगी। वहीं 20 जनवरी 2020 को निर्वाचक नामावली यादि वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो जाएगा। इसमें 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके युवाओं के नाम जुडऩे हैं। जिनकी मृत्यु हो चुकी है या दूसरी विधानसभा में घर हो गया है, उनके नाम वहां जोडऩे सहित अन्य प्रकार का काम होना है।

 

यह हैं माध्यम

नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी)

कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)
मोबाइल एप (वोटर हेल्पलाइन) फोन नं. 1950

मतदाता सहायता केन्द्र (वीएफसी)

विधानसभा के अनुसार काम

विधानसभा–मतदाता–सत्यापन
पाटन 241683 25243
बरगी 227407 4803
पूर्व 238020 5630

उत्तर 215924 16063
केंट 191379 25798

पश्चिम 237728 24707
पनागर 250716 17996

सिहोरा 217063 13899


मतदाता सत्यापन का काम धीमा है। इस काम को तत्परता से किया जाना है। एसडीएम ने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ की बैठक नहीं ली। उन्हें आगामी आठ से दस दिनों में सत्यापन का काम 100 फीसदी करवाने के निर्देश दिए हैं।

भरत यादव, कलेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो