scriptवृद्ध दंपति जिस कमरे में सो रहे थे, उसी कमरे में घुसकर चोर समेट ले गए जेवर | elderly couple house stealing by robbers broke the vault | Patrika News

वृद्ध दंपति जिस कमरे में सो रहे थे, उसी कमरे में घुसकर चोर समेट ले गए जेवर

locationजबलपुरPublished: Jan 08, 2018 07:49:24 pm

Submitted by:

deepankar roy

पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मी के घर देर रात चोरों ने बोला धावा

elderly couple house stealing by robbers broke the vault,elderly couple house stealing by robbers broke the vault,Theft ,post office ,Theft in post office retired employee,crime ,Crime in Jabalpur,burglary at night at night ,steals thieves ,jewelers and rupees stolen at couple's house,jabalpur police,MP Police  ,In the house of elderly couple, stealing by robbers broke the vault  ,The old couple entered the room in the room they were sleeping and took the conch ,Thieves talked about the retired personnel of the post office late night,planned crime,Crime Investigation,

elderly couple house stealing by robbers broke the vault

जबलपुर। पोस्ट ऑफिस से रिटायर्ड कर्मी रविवार को खाना खाकर आराम से सो गए। पति-पत्नी इतनी गहरी नींद में थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब चोर उनके कमरे में दाखिल हो गए। काफी देर बाद खटपट की आवाज महसूस होने पर वृद्ध दंपति ने एक-दूसरे को जगाया तब तक उनका कमरा खाली हो चुका था। वे जिस कमरे में सो रहे थे चोर उसकी कमरे की तिजोरी ताला तोड़कर बेशकीमती जेवर और नगदी लेकर फरार हो चुके थे। मामले की शिकायत सोमवार को सुबह गोरखपुर थाने में की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

आंख खुली तो दरवाजा खुला मिला
पुलिस के अनुसार सतीश कुमार खन्ना डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी है। घर पर वे और पत्नी रहती हैं। रात १०.३० बजे दोनों सो गए थे। लगभग ४.३० बजे खटपट की आवाज पर उनकी नींद टूटी, तो देखा कि दरवाजा खुला था। इससे उन्हें संदेह हुआ। उठकर उन्होंने पूरा घर की तलाश की।

खिड़की की जाली काटकर आए अंदर
पुलिस के अनुसार शिकायकर्ता ने बताया कि उन्होंने जब घर की अच्छे से जांच की तो उन्हें कमरे की खिड़की खुली मिली। उन्होंने ध्यान से देखा तो खिड़की की मच्छरदानी वाली जाली टूटी थी। कमरे में रखी दोनों अलमारियां खुली थी। एक अलमारी में पर्स से तीन हजार रुपए और दूसरी अलमारी में रखे सोने के दो जोड़ बाली, चार ग्राम की अंगूठी और मोबाइल गायब था।

फरार हो गए चोर
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता को सुबह घर में खटपट की आवाज सुनाई दी। नींद टूटने का संदेह चोरों को शायद हो गया था। लेकिन वे जागते इससे पहले ही चोर वहां से फरार हो गए। चोरों की घटना का अंदेशा होते ही वृद्ध दंपति ने आसपास पूछताछ की। उनके घर पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आसपास की सड़कों और घरों में सीसीटीवी कैमरों की पता लगा रही है। इन्हें खंगालाकर चोरों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो