scriptElection…एटीसी देगा समय, तब उतरेंगें वीआइपी एयरक्राफ्ट | Election...ATC will give time, then we will get VIP aircraft | Patrika News

Election…एटीसी देगा समय, तब उतरेंगें वीआइपी एयरक्राफ्ट

locationजबलपुरPublished: Apr 18, 2019 09:19:49 pm

Submitted by:

virendra rajak

विस चुनाव में 14 दिन में 50 प्राइवेट एयरक्राफ्ट का हुआ था मूवमेंट

lok sabha

Election…ATC will give time, then we will get VIP aircraft

जबलपुर, लोकसभ्रा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दर्जनों स्टार प्रचारक शहर आएंगें। अधिकतर प्रायवेट प्लेन या हैलीक्राफ्टर से आएंगें। लेकिन इनके विमानों को उतरने की अनुमति एटीसी देगा। एटीसी ही तय करेगा कि ये विमान कब और कहां से उड़ेंगें और डुमना में कब और कितने वक्त उतरेंगें। इस दौरान यह प्रयास किया जाएगा कि नियमित उड़ानों में खलल न पड़े। आम दिनों में माह में पांच से दस प्राइवेट प्लेन या हेलीकॉफ्टर आते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान इनकी संख्या पांच से दस गुनी हो जाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान १४ दिनों में 50 प्रायवेट एयरक्राफ्ट डुमना आए थे।
इनका हुआ था मूवमेंट
– आठ सीटर एयरक्राफ्ट
– हेलीकॉफ्टर
– बड़े एयरक्राफ्ट
– विशेष विमान
आए थे 50 से अधिक विमान

विधानसभा चुनाव के दौरान 14 दिनों में 50 से अधिक एयरक्राफ्ट डुमना एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से रवाना हुए। कुल मिलाकर इनका मूवमेंट 100 तक पहुंच गया। इन प्रायवेट विमानों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री व स्टार प्रचारक शहर आए थे। इस दौरान कई बार एेसे मौके आए, जब एक ही दिन में तीन से चार एयरक्राफ्ट या हैलीक्राफ्टर डुमना एयरपोर्ट पर उतरे या यहां से रवाना हुए।
समय किया जाता है निर्धारित
जबलपुर से दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद और अहमदाबाद फ्लाइट्स हैं। स्पाइस जेट और एयर इंडिया द्वारा इनका नियमित संचालन किया जा रहा है। इन फ्लाइट्स को आने-जाने में समस्या न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर विमान लाने के पूर्व सम्बंधित को एटीसी को इसकी सूचना देकर अनुमति लेनी पड़ती है। एटीसी द्वारा उतरने और जाने का समय निर्धारित किया जाता है।
एक घंटे तक पार्किंग फ्री
जानकारी के अनुसार प्राइवेट एयरक्रॉफ्ट यदि डुमना एयरपोर्ट पहुंचते हैं, तो उन्हें एक घंटे तक पार्र्किंग की फ्री सुविधा दी जाती है। इसके बाद न्यूनतम किराया लिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो