scriptमध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती, निर्वाचन शून्य किए जाने की मांग | Election of 29 Lok Sabha seats in mp challenged in Mp High Court | Patrika News

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती, निर्वाचन शून्य किए जाने की मांग

locationजबलपुरPublished: Jun 24, 2019 11:43:41 pm

Submitted by:

abhishek dixit

हाईकोर्ट ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से किया जवाब तलब

high court jabalpur judgement news in hindi

high court jabalpur judgement news in hindi

जबलपुर. मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में हुए चुनाव को शून्य करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरएस झा व न्यायाधीश विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्तसहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। याचिका की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद तय की गई है।

Read Also : सुप्रीम कोर्ट में याचिका विचाराधीन, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई बढ़ी

मध्यप्रदेश जनविकास पार्टी की ओर यह जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि जनहित याचिकाकर्ता पार्टी 2017 में पंजीकृत हुई। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए आवेदन लगाया गया था। इस पर पार्टी में आंतरिक कलह का मनमाना कारण दर्शाते हुए चुनाव चिन्ह देने से इनकार कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के नियम 10 (ख) की संवैधानिक वैधता कठघरे में रखे जाने योग्य है। पांच फीसदी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की भी बाध्यता को भी अनुचित बताया। याचिका में प्रदेश में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो