election update चाय-कॉफी पिलाई तो आठ रुपए जुड़ेंगे, ढोल के दो हजार
एक्सपेंडीचर मॉनीटरिंग सेल ने स्थानीय निर्वाचन में निर्वाचन व्यय लेखा के लिए दर सूची जारी की है। इसमें टेंट एवं शामियाना, स्टेशनरी, प्रिटिंग, लेखन एवं कम्प्यूटर सामग्री, वाहन व्यवस्था, ग्राम पंचायत की होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं सामुदायिक भवन की दर, रेडियो-एफएम विज्ञापन की दरें, खाद्य सामग्री, विद्युत साज-सज्जा, माइक, लाइट व साउंड, होटल, लॉज, खुले बाजार से प्राप्त सामग्री की दरें, विश्राम गृह व चुनाव प्रचार सामग्री की दरें निर्धारित की गई हैं।
सिंहासन के लिए एक रुपए, कवर की दर दो रुपए
व्यय सूची दर में जयपुरी सिंहासन के उपयोग पर प्रतिदिन एक रुपए की दर से व्यय जुड़ेगा। कुर्सी कवर का दो रुपए प्रतिदिन। यदि एयर कंडीशनर का उपयोग करना हो, तो खाते में 21 सौ रुपए प्रतिदिन का व्यय जुड़ेगा। कूलर की दरें 450 से 465 रुपए तक तय की गई हैं। तिरपाल के लिए 15 सौ, कम्प्यूटर यूपीएस के लिए 28 सौ, कार्डलेस माइक 600 रुपए, घोड़े के लिए 2 हजार से 25 सौ रुपए, साइकिल रिक्शा 500, छाता 75, पगड़ी 50, साड़ी 200 और फूलमाला का व्यय 5 रुपए से 200 रुपए तक जुड़ेगा।