scriptविद्युत चोरी, कम्पनी मान रही लाइन लॉस | Electrical theft, company admits line loss | Patrika News

विद्युत चोरी, कम्पनी मान रही लाइन लॉस

locationजबलपुरPublished: Nov 08, 2019 07:24:37 pm

Submitted by:

virendra rajak

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 22 प्रतिशत तक पहुंचा लाइन लॉसआम्र्ड केबल लगाने के बावजूद नहीं रुक सका लाइन लॉस

Electricity theft: निगम के जिम्मेदार दौडे तो सवा करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी

Electricity theft: निगम के जिम्मेदार दौडे तो सवा करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी

जबलपुर. शहर समेत पूरे प्रदेश में लाइन लॉस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमूमन गर्मी के समय यह आंकड़ा बढ़ता है, लेकिन इस वर्ष जुलाई में लाइन लॉस काफी बढ़ गया था। लाइन लॉस के पीछे का कारण बिजली चोरी है। अत्याधुनिक उपकरण और केबल लगाकर बिजली चोरी रोकने का दावा करने वाली कम्पनी चोरी के मामलों को भी लाइन लॉस में जोड़ती है। जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ता है।
शहर में रोजाना की खपत- 32 लाख यूनिट
क्षमता- जनवरी- फरवरी- मार्च- अप्रेल- मई- जून- जुलाई
बिलिंग क्षमता– 82.5- 82.5- 79.6- 79.8- 80.7- 79.3
संग्रहण क्षमता– 94.9- 94.9- 97.9- 97.9- 96.7- 97.9
(सभी आंकड़े प्रतिशत में व अरबन ज्योति अभियान की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार)
जनवरी में था कम
जनवरी में लाइन लॉस कम था, लेकिन फरवरी से मार्च तक में यह एक से डेढ़ प्रतिशत बढ़ गया। लाइन लॉस के कारण सर्वाधिक घाटा बिजली कम्पनियों को होता है। खरीदकर सप्लाई की जा रही बिजली की शत प्रतिशत खपत न होने से राजस्व का नुकसान होता है। भरपाई आम उपभोक्ताओं के खाते से बाद में की जाती है।
लाइन लॉस- जनवरी- फरवरी- मार्च- अप्रेल- मई- जून- जुलाई
शहर में- 21.6- 21.6- 22.1- 21.9- 21.9- 22.4
डिस्कॉम में– 28.5- 28.5- 28.5- 28.5- 28.5- 34.3
राज्य में- 25.2- 25.2- 25.2- 16.9- 16.9- 16.9
राष्ट्र में- 21.6- 21.6- 21.6- 20.6- 20.6- 20.2
(सभी आंकड़े प्रतिशत में व अरबन ज्योति अभियान की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार)
जुलाई में लगा कम्पनी को झटका
जुलाई में कम्पनी को बड़ा झटका लगा। क्योंकि इस माह लाइन लॉस छह प्रतिशत तक अधिक बढ़ गया। जून में लाइन लॉस 28.5 प्रतिशत था। जबकि, जुलाई में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ा और यह 34.3 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं शहर में भी लाइन लॉस जून के मुकाबले जुलाई में एक प्रतिशत बढ़ा, जो 22.4 प्रतिशत रहा।
लाइन लॉस के कारण
– तारों के गर्म होने से
– ट्रांसफार्मर व फ्यूज गर्म होने से
– अन्य उपकरण गर्म होने से
– बिजली चोरी होने से
प्रयास असफल
प्रदेश सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू की। जिसके तहत सभी को सौ यूनिट सौ रुपए बिल योजना में लाया गया। कम्पनी के 87 प्रतिशत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है। इसके बावजूद बिजली चोरी में लगाम नहीं कस पा रही है।
वर्जन
तकनीकी और कमर्शियल कारणों से लाइन लॉस बढ़ता है। इसे घटाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं।
-आईके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो