scriptप्रदेश के इस शहर में बिजली बिलों को लेकर हो रही यह परेशानी | electricity bill | Patrika News

प्रदेश के इस शहर में बिजली बिलों को लेकर हो रही यह परेशानी

locationजबलपुरPublished: Jun 27, 2020 09:19:24 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

समस्या: उपभोक्ता काट रहे दफ्तरों के चक्कर, सुनवाई नहीं

Company is giving 5percent discount on paying electricity bills online

बिजली कंपनी की नई तरकीब: ऑनलाइन बिल भुगतान पर 5 रु. से एक हजार रुपए तक दे रही छूट

जबलपुर। मीटर रीडिंग शुरू हो गई है, लेकिन उपभोक्ता अब भी बढ़े हुए बिजली बिल की परेशानी से जूझ रहे हैं। शिकायत केन्द्रों पर शिकायतें ले ली जा रही हैं, लेकिन उनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। बिजली कम्पनी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली कम्पनी की इस मनमानी के खिलाफ कई संगठन एकजुट होकर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं। बिजली कम्पनी के पांचों सम्भागों में प्रतिदिन पांच सौ से अधिक शिकायतें पहुंच रहीं हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 90 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।
यह सबसे बड़ी परेशानी
बिजली कम्पनी ने अप्रैल और मई का बिल उपभोक्ताओं को वर्ष 2019 के अप्रैल और मई के बराबर भेज दिया है। जबकि, अधिकतर उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना में शामिल कर लिए गए हैं। जिनका बिल पिछले कई माह से कम आ रहा था।
जिले में उपभोक्ता
सम्भाग- उपभोक्ता
विजय नगर- 53000
पश्चिम- 57000
अधारताल- 74000
पूर्व- 64200
दक्षिण- 90000

सभी शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। शिकायत केन्द्रों को भी निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों को गम्भीरता से लें।
आईके त्रिपाठी, सिटी सर्किल मप्रपूक्षेविविकंलि
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो