script13 पैसे प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम | Electricity price increased by 13 paise per unit | Patrika News

13 पैसे प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम

locationजबलपुरPublished: Oct 02, 2021 06:30:23 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

एक अक्टूबर से गुपचुप लागू की प्रक्रिया, उर्जा प्रभार में छूट 65 फीसदी घटाकर दिया उपभोक्ताओं को झटका

electricity_rate_-.jpg

electricity connection

जबलपुर।
बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है। आयोग द्वारा ईंधन प्रभार समायोजन में दी जा रही 20 पैसे प्रति यूनिट की छूट को 1 अक्टूबर से 65 फीसदी घटाकर 7 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। विदित हो कि ईंधन प्रभार समायोजन में लागू 20 पैसे प्रति यूनिट की छूट को ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली दरों में कमी के रूप में दावा किया गया था जो कि गलत साबित हुआ और रेट बढ़ गए। इससे करीब ढाई फीसदी बिजली और महंगी होगी। उल्टा उर्जा प्रभार में छूट को बढाया जाना था लेकिन उसे उलटे घटाकर उपभोक्ताओं पर बोझ डालने का प्रयास किया गया है। इससे आगे इलेक्ट्रिीसिटी ड्यूटी में भी इजाफा होगा। मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने इसके आदेश सभी कंपनियों को जारी कर दिए गए हैं। यह गुपचुप निर्णय लिया गया है न ही जनता को बताया गया न ही इसे लेकर कोई आदेश सार्वजनिक किए गए।
छूट का दिखावाकर ली थी वाहवाही
बिजली मामलों के जानकार विशेषज्ञ पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं पर दोहरा भार पड़ेग। इलेक्ट्रिीसिटी डयूटी भी बढ़ जाएगी। जुलाई में जब यह छूट दी गई थी तो इसे बढ़ा चढ़ाकर सीएम, ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रचारित किया गया था कि बिजली के दामों में कमी कर दी गई है। लेकिन उस समय कड़ी आपत्ति दर्ज की गई थी कि यह हर 3 माह में ऊर्जा प्रभार का समायोजन किया जाता है। नियत प्रभार के सिवाए आने वाला करीब 200 यूनिट बिजली में 1100 रुपए की जगह अब करीब 1128 रुपए तक होगा। इससे2.6 प्रतिशत की वृद्धि बिजली के रेट में होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो