script

Electricity खुशखबरी..सौ रुपए में बन जाएगा यहाँ के लोगो का काम

locationजबलपुरPublished: Aug 25, 2019 07:24:23 pm

Submitted by:

virendra rajak

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सकुर्लर का इंतजार

Rupees

rupees

मप्र विद्युत वितरण कंपनी में संभाग:- जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा
जबलपुर, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत ग्रामीण उपभोक्ता और शहरी क्षेत्र के 70 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल जमा करने की परेशानी से जल्द छुटकारा मिलेगा। ये उपभोक्ता प्रदेश सरकार की सौ यूनिट सौ रुपए बिजली बिल के दायरे में आने वाले हैं। कंपनी सरकारी सकुर्लर का इंतजार कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में ऊर्जा विभाग द्वारा सकुर्लर जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद कंपनी भी इस योजना को लागू कर देगी।
जिले में बिजली उपभोक्ता
2,73,541 शहरी क्षेत्र में
1,88,599 देहात क्षेत्र में
1,50,000 अन्य उपभोक्ता
ग्रामीणों का होगा अधिक फायदा
कंपनी का अधिकतर क्षेत्र ग्रामीण इलाका है। ऐसे में ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं शहरी क्षेत्र में एसी, हीटर व अन्य हाई वोल्टेज वाले इलेक्ट्रिक उपकरण का उपयोग न करने वाले उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।
जबलपुर संभाग में उपभोक्ता जिन्हें मिलेगा फायदा
जिला-उपभोक्ता
जबलपुर शहर-273541
जबलपुर देहात-188599
मंडला-170751
डिंडौरी-112156
सिवनी-234190
बालाघाट-298974
नरसिंहपुर-169736
कटनी-209273
छिंदवाड़ा-355236
कुल-2012456
तो टैरिफ के अनुसार भुगतान
जानकारी के अनुसार सौ यूनिट तक यदि कोई विद्युत उपयोग करता है, तो उसे सौ रुपए ही चुकाने पड़ेंगें। लेकिन इसके बाद यदि वह 101 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग कर लेता है, तो उसे टैरिफ के मुताबिक बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जिसे लेकर विद्युत अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में हैं।
संभाग और जिले के 80 प्रतिशत उपभोक्ता
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर संभाग के आंकड़ो पर यदि नजर दौड़ाई जाए, तो 20 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो