script15 किलोमीटर में लाइन डालने के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन | Electrification with line laying in 15 km | Patrika News

15 किलोमीटर में लाइन डालने के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन

locationजबलपुरPublished: Jan 04, 2020 08:57:47 pm

Submitted by:

virendra rajak

गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना : मार्च 2020 तक पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

 rail track

rail track

जबलपुर. गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना के तहत जबलपुर से नैनपुर तक ब्रॉडगेज का काम पूरा हो गया है, लेकिन चिरईडोंगरी से लामता के बीच का काम अब भी अधूरा है। इस मार्ग में वन विभाग द्वारा अड़ंगा लगाया गया था, जिसमें हाल ही में क्लीयरेंस मिला। इसके बाद यहां ट्रैक डालने समेत ओएचई लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार मार्च 2020 तक इस रेल लाइन को पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा।
फैक्ट फाइल
– 1996-97 में शुरू हुई थी परियोजना
– 511 करोड रुपए थी तत्कालीन लागत
– 1750 करोड़ रुपए पहुंची वर्तमान लागत
– 278 किमी की है परियोजना
– 01 रिवर ब्रिज नर्मदा पर (सबसे बड़ा ब्रिज)
– 400 छोटे पुल-पुलिया
– 130 किलोमीटर जबलपुर से नैनपुर तक निर्माण पूर्ण
35 किलोमीटर थी लंबाई
जानकारी के अनुसार चिरईडोंगरी से लामता तक 35 किलोमीटर की लंबाई का काम शुरू किया गया। इसमें कुछ जमीन वन विभाग की थी। जिसमें वन विभाग द्वारा अड़ंगा लगा दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने बातचीत की। जिसके बाद वन विभाग समेत अन्य जमीन रेलवे को मिली। इसके बाद यहां काम शुरू हो सका। जानकारी के अनुसार इस मार्ग में लगभग 15 किलोमीटर का काम और बाकी है।
ऐसे हुआ काम
पहला चरण- जबलपुर से सुकरी मंगेला तक- 53 किलोमीटर
दूसरा चरण- सुकरी मंगेला से घंसौर तक- 36 किलोमीटर
तीसरा चरण- घंसौर से नैनपुर-17 किलोमीटर
चौथा चरण- नैनपुर से समनापुर- 61 किलोमीटर
पांचवा चरण- चिरईडोंगरी से लामता तक- 35 किलोमीटर
छटवां चरण- लामता से समनापुर तक-13 किलोमीटर
सातवां चरण- सामनापुर से बालाघाट तक-
नैनपुर-समनापुर के बीच काम पूरा
जानकारी के अनुसार नैनपुर से समनापुर तक 60 किमी का ट्रैक पहाड़ी व पत्थरों वाला है। यहां रेलवे और ठेकेदार को ट्रैक बिछाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। टै्रक पर छोटे पुल-पुलियों का निर्माण में थोड़ा वक्त लगा, क्योंकि यहां 30 छोटे पुल पुलियों का निर्माण किया गया। इनमें कई नाले नालियों, नहरों के और कई जानवरों के रेल ट्रैक पार करने के लिए बनाए गए हैं।
270 किमी कम हो जाएगी दूरी
रेलवे ने गोंदिया जबलपुर के बीच अधूरे ब्रॉडगेज निर्माण कार्य को वर्ष 2018 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके बाद नैनपुर-मंडला और नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नागपुर ब्रॉडगेज परियोजना पर काम करने की योजना है। जानकारों के अनुसार गोंदिया, नैनपुर, जबलपुर ब्रॉडगेज परियोजना पूरी होने से उत्तर भारत और दक्षिण भारत के शहरों के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। नए रूट से ट्रेनों के संचालन पर उत्तर और दक्षिण भारत की दूरी करीब 270किमी कम हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो