जबलपुरPublished: Feb 28, 2023 06:57:28 pm
praveen chaturvedi
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ा जाना है। इसके लिए स्नातक स्तर पर नव प्रवेशित छात्रों की माइनर, मेजर सब्जेक्ट के साथ ही इलेक्टिव सब्जेक्ट की पढ़ाई शुरू कराई गई है।
जबलपुर। कॉलेज छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही पैरों पर खड़ा किया जाएगा। उन्हें इसके लिए ट्रेङ्क्षनग दी जाएगी। वहीं छात्रों के आइडिया को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए मदद भी की जाएगी। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए कॉलेज स्तर पर ही इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की तैयारी हो रही है।