scriptइंजीनियर ने फेसबुक पर डाल दी वाइफ की अश्लील फोटो, पत्नी ने रोका तो किया ये काम | engineer uploaded wifes Objectionable photos on facebook | Patrika News

इंजीनियर ने फेसबुक पर डाल दी वाइफ की अश्लील फोटो, पत्नी ने रोका तो किया ये काम

locationजबलपुरPublished: Nov 08, 2017 01:29:02 pm

Submitted by:

deepankar roy

पीएचई में कार्यरत है पति

engineer uploaded wifes Objectionable photos on facebook,Facebook,facebook latest news,Engineer, Engineer Uploaded Dirty Picture, Engineer with Wife, Engineer Husband and His Wife, Engineer Wife Objective Pictures, Objective Photos of Wife, Dirty Pictures, Engineer Integrated with Young Wife, Engineer Intimate with Girl, Young Wife Intimate with Engineer, Husband and Wife Objective Relation, Dirty Relationship, Crime, Crime in Jabalpur, Crime in MP, Jabalpur Police, MP Police , Cybercrime in MP, facebook, social networking sites, objectable photo on facebook, facebook dirty picture, watsonup, miss user of facebook, facebook friend, cybercrime latest news, latest news in hindi, latest news in mp

engineer uploaded wifes Objectionable photos on facebook

जबलपुर। एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू की उसके पति के फेसबुक पर अश्लील फोटो देखकर परिचित भी शर्मसार हो गए। मामला रांझी थानाक्षेत्र का है। जहां, एक पति और पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी बीच पति को न जाने क्या सूझा कि उसने अपनी फेसबुक पर पत्नी की कई तस्वीरें अपलोड की। इसमें पत्नी की कई तस्वीरें बेहद आपत्तिजनक है। अश्लील तस्वीर पर परिचितों की नजर जैसे ही पड़ी तो उन्होंने किसी तरह से महिला तक इसकी जानकारी पहुंचाई। उसके बाद इन तस्वीरों को सोशल साइट में अपलोड करने को लेकर पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
सब इंजीनियर है पति
पुलिस के अनुसार रांझी निवासी एक महिला ने शिकायत दी है कि उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक में अपलोड की गई है। ये प्रोफाइल उसके पति की है। उसका पति पीएचई में सब इंजीनियर है। पति ने रंजिश के चलते फेसबुक में उसकी अश£ील तस्वीरों को अपलोड किया गया है। इसका विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की है। महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 506 और 354 सी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एक साल पहले विवाह
पुलिस के अनुसार रांझी निवासी महिला का ९ जुलाई, २०१६ को पीएचई में कार्यरत सब इंजीनियर के साथ विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही पति ने पत्नी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इस विषय को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
पत्नी ने कोर्ट में लगाया केस
दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए पत्नी ने न्यायालय में पति के विरुद्ध प्रकरण दायर किया है। भरण-पोषण के इस मामले की अभी सुनवाई चल रही है। पत्नी का आरोप है कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान पति ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर डाल दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो