जबलपुरPublished: Oct 18, 2023 11:37:14 am
Lalit kostha
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 15 हजार खाली सीटों पर प्रवेश शुरू
जबलपुर. शहर के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 15 हजार खाली सीटों को भरने के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। पहले दिन पोर्टल पर उन विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जो दाखिला लेने से चूक गए थे या जिन्हें मनचाहे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला था। ये फॉर्म तकनीकी शिक्षा विभाग के पास पहुंचे हैं। बुधवार को भी पंजीयन जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज स्तर पर 19 और 20 अक्टूबर को काउंसिलिंग होगी। इसके बाद उन्हें फीस जमा कर दाखिला मिलेगा।