scriptEven after the order, the treasury is obstructing, the angry professor | आदेश के बाद भी ट्रेजरी लगा रही अडंगा, भडक उठे प्राध्यापक | Patrika News

आदेश के बाद भी ट्रेजरी लगा रही अडंगा, भडक उठे प्राध्यापक

locationजबलपुरPublished: Mar 04, 2023 12:31:43 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा से की मुलाकात, दर्ज की नारजगी

adgyapn.jpg
Even after the order, the treasury is obstructing, the angry professor

जबलपुर. आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के अर्जित अवकाश का भुगतान की आपत्ति का निराकरण किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद सेवानिवृत्त प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, लेब टेक्नीशियन का भुगतान ट्रेजरी द्वारा नहीं किया जा रहा है। ट्रेजरी द्वारा बेवजह भुगतान पर अड़गा लगाए जाने को लेकर कॉलेजों के प्राध्यापकों में नाराजगी व्याप्त है। भुगतान की मांग को लेकर प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. अरुण शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ.लीला भलावी को ज्ञापन सौंपा। नाराज प्राध्यापकों ने अतिरक्ति संचालक उच्च शिक्षा से मुलाकात की और व्यवहारिक परेशानियों से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि पिछले तीन सालों से प्राध्यापक ट्रेजरी का चक्कर लगा रहे हैं। विभाग के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं। यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो प्राध्यापकों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान डॉ.टीआर नायडू, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. सुनील वाजपेयी, डॉ. हेमंत तनकप्पन आदि उपिस्थत थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.