scriptमहिलाओं को घूरा भी तो पुलिस पकड़ लेगी | Even the women will catch the police | Patrika News

महिलाओं को घूरा भी तो पुलिस पकड़ लेगी

locationजबलपुरPublished: Feb 24, 2019 11:39:28 pm

Submitted by:

santosh singh

कोड रेड टीम का नए सिरे से गठन, चार टीमें बनींविधानसभा चुनाव में भंग कर दी गई थी जिले की कोड रेड टीम

महिलाओं को घूरा भी तो पुलिस पकड़ लेगी

महिलाओं को घूरा भी तो पुलिस पकड़ लेगी

जबलपुर. महिला अपराध खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और बाजार निकलने वाली युवतियों को मनचलों से बचाने के लिए गठित कोड रेड टीम का नए सिरे से रविवार को गठन किया गया। कोड रेड प्रभारी एएसपी डॉ. संजीव उइके ने कंट्रोल रूम में टीम के सदस्यों की बैठक कर उन्हें कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शहर में कोड रेड की चार टीम बनायी गई हैं। सभी टीम का थाना क्षेत्र भी निर्धारित कर दिया गया है।

चुनाव में कोड रेड टीम भंग
एएसपी उइके ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोड रेड टीम को भंग कर थानों में तैनाती कर दी गई थी। अब नए सिरे गठन किया गया है। हर टीम में एक उप निरीक्षक, दो महिला आरक्षक और दो पुरुष आरक्षक तैनात रहेंगे। टीम को सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक और शाम पांच से रात नौ बजे तक गल्र्स स्कूल, कोचिंग संस्थान, हॉस्टल के आसपास और बाजारों में नजर रखनी होगी।
ये करना होगा-
चाय, पान के ठेले व रास्तों में छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ कर सम्बंधित थानों के सुपुर्द करना होगा
चारों कोड रेड सोमवार पांच बजे से अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगी।
इस तरह थानों में सक्रिय रहेगी टीम-
कोडरेड एक का क्षेत्र- थाना ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल
कोडरेड दो का क्षेत्र- थाना रांझी, घमापुर, खमरिया, अधारताल
कोडरेड तीन का क्षेत्र- थाना गोरखपुर, गढा, कैंट, ग्वारीघाट, संजीवनी नगर
कोडरेड चार का क्षेत्र- थाना गोहलपुर, हनुमानताल, विजय नगर, माढ़ोताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो