शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन हैण्डबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन
जबलपुर
Published: July 05, 2022 10:11:32 pm
जबलपुर. प्रत्येक व्यक्ति को योग और व्यायाम को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिये। योग से मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक विकास के लिए भी लाभदायक है। व्यायाम और खेलों से दूर होते जाने के कारण आज हम तरह-तरह की व्याधियों से ग्रस्त हो रहे हैं। यह बात शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय में ग्रीष्म कालीन शिविर के समापन अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.एसी तिवारी ने व्यक्त किए। यह ग्रीष्मकालीन हैंडबाल प्रशिक्षण शिविर जिला हैण्डबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान मई से जून तक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि संभाग के संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव ने कहा कि जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज की युवा पीढ़ी मैदानों से दूर होती जा रही है। हमारा कर्तव्य बनता है कि छात्रों, युवाओं को खेलों से जोड़े और महत्व को बताएं। इस अवसर पर 75 वर्ष के श्री विजय चौधरी , जिला हैण्डवाल संघ के अध्यक्ष जिन्होनें अपना संपूर्ण जीवन खेल के लिए समर्पित किया अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथयों के रूप में डॉ . अरुण शुक्ल, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. राजेन्द्र राजपूत, विजय चौधरी, डॉ.नरेंद्र कोष्टी एवं विजय जयसवाल उपिस्थत रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. ज्योति जुनगरे कीडा अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त शिविर में सुनील बघेल, रितेश रजक, सुमित यादव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । कार्यक्रम में डॉ . नरेन्द्र कोष्टी, डॉ . तृप्ति उकास , डॉ . मोहनी वाउकर, जिला खेल अधिकारी चंद्रा सोनी, सोना दुबे, प्रीति ठाकुर, परसुराम बमोरिया, राधा सैनी, रणविजय, पूजा ठाकुर, भारती , सागर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें