scriptविवि परीक्षाओं का आज से महाकुंभ | Examinations University Mahakumbha today | Patrika News

विवि परीक्षाओं का आज से महाकुंभ

locationजबलपुरPublished: Mar 14, 2019 10:45:09 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

प्रशासन हुआ मुस्तैद उडऩ दस्ते हुए गठित, इस बार 5 नए परीक्षा केंद्र आए अस्तित्व में, विवि में गठित की गई मॉनीटरिंग सेल

rani durgavati university loses 50 lakh rupees grant file, RDVV latest news

rani durgavati university loses 50 lakh rupees grant file, RDVV latest news

जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं का महाकुंभ 15 मार्च से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए जहां विश्वविद्यालयीन स्तर पर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया गया है तो वहीं सभी लीड कॉलेजों से भी एक-एक दल बनाया गया है। परीक्षाओं को लेकर एक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया है जो नजर रखेगी। यह परीक्षा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले 8 जिलों में शुरू हो रही है। जिसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। उपकुलसचिव परीक्षा डॉ.दीपेश मिश्रा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चुनाव तिथि पर कुछ पेपरों को री-शेड्यूल किया जा सकता है।
प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 से
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीएचएससी, बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च और बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के संचालन के लिए अपने से संबद्ध जिलों में 69 पीजी कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में 171 महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष करीब 45 हजार छात्र शामिल होंगे।
7/11/3 बजे की पहर

बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 7 बजे से 10 बजे तक संचालित होंगी। बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे होगी। वहीं 15 मार्च से प्रारंभ हो रहीं बीएससी की परीक्षा सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होगी। बीए की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और बीकॉम की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगी।
-परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। नकल रोकने एवं गड़बडियों पर नजर रखने फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जा चुका है। हर लीड कॉलेजों को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रो.राकेश बाजपेयी, एग्जाम कंट्रोलर रादुविवि

फैक्ट फाइल
8 जिले
45 हजार परीक्षार्थी
69 केंद्र
03 पालियों में परीक्षाएं
05 नए परीक्षा केंद्र
171 महाविद्यालय
परीक्षा केंद्रों की स्थिति
जिले-केंद्र-कॉलेज
जबलपुर-16-49
छिंदवाड़ा-15-32
बालाघाट-10 -18
सिवनी-07-17
मंडला-07-09
नरसिंहपुर-07-20
कटनी-05 -17
डिंडौरी-02-09

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो