जबलपुर

जबलपुर के कबाड़खाने में विस्फोट, दो श्रमिकों के चीथड़े उड़े- देखें वीडियो

जबलपुर. नेशनल हाइवे बायपास पर स्थित हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार दोपहर जबर्दस्त धमाके से शहर दहल उठा। दो श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है, एक के क्षत-विक्षत शव के साथ कटे अंग बरामद हुए हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि कबाड़ यार्ड ध्वस्त हो गया और कई किलोमीटर तक इलाका […]

जबलपुरApr 26, 2024 / 12:27 pm

Lalit kostha

Explosion in Jabalpur’s junkyard, two workers torn to pieces – watch video

जबलपुर. नेशनल हाइवे बायपास पर स्थित हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के गोदाम में गुरुवार दोपहर जबर्दस्त धमाके से शहर दहल उठा। दो श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है, एक के क्षत-विक्षत शव के साथ कटे अंग बरामद हुए हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि कबाड़ यार्ड ध्वस्त हो गया और कई किलोमीटर तक इलाका थर्रा उठा। लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो, आस-पास के घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई और शीशे टूट गए। मलबे से सैकड़ों बम को खोखे बरामद किए गए हैं, आशंका है कि यह आयुध निर्माणियों के कबाड़ से यहां पहुंचा था।
जबलपुर: ओएफके से लाए कबाड़ में जिंदा बम के फटने से हादसे की आशंका
कई किमी दूर तक सुने गए धमाके, आस-पास के घरों की दीवारें दरकी, शीशे टूटे

जानकारी के अनुसार फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी का खजरी खिरिया बायपास पर बड़ा कबाड़ यार्ड है। दोपहर 12 बजे कई धमाके होने से पूरा इलाका कांप उठा। डरे-सहमे लोग घर से बाहर निकले तभी यार्ड के शेड के अवशेष विस्फोट से हवा में उड़ते देखा। आशंका है कि आयुध निर्माणियों से लाए गए स्क्रैप में कोई जिंदा बम था। इसके फटने से घटना हुई। पुलिस शमीम के बेटे फहीम को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस को एक हाथ और एक धड़ नजर आया। वहीं पास में एक बाइक मिली। बाइक मालिक बरेला निवासी भोला लापता है। पुलिस के अनुसार हाथ और धड़ का डीएनए कराया जाएगा, ताकि मृतक की पहचान हो सके।
10 लोग काम कर रहे थे, एक का शव बरामद
बताते हैं, घटना के वक्त गोदाम में 10 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 8 लोग मिल चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है, एक गायब है। मौके से कटा हाथ व शरीर के कुछ अवशेष मिलने से उसके भी चीथड़े उडऩे की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट होते ही कई मीटर लम्बा यार्ड और उसका शेड ध्वस्त हो गया और आग फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही नगरनिगम के दमकल व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन आग और धमाके की वजह से बाधा पहुंची। वहीं, यह नहीं पता कि अभी वहां कितने बम हैं। इसलिए सेना से मदद मांगी जा रही है और एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
बताया गया है कि आयुध निर्माणी द्वारा लांग प्रूफ रेंज में बमों की जांच की जाती है। कई बार बम मिस फायर हो जाते हैं और वे गांव की ओर चले जाते है। ऐसे में गांव वाले रुपयों की लालच में उन्हें उठाकर कबाड़ियों को बेच देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जिस बम से विस्फोट हुआ, संभवत: वह भी मिस फायर वाला रहा होगा, जिसमें डेटोनेटर और विस्फोटक भरा रहा होगा, लेकिन इस बात से अंजान मजदूरों ने अन्य खोलों की तरह उसे भी खोलने का प्रयास किया और विस्फोट हुआ।
शमीम के बेटे फहीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि उनके द्वारा आयुध निर्माणियों से स्क्रैप खरीदा जाता है। कबाड़खाने में हुए धमाके के कारण जहां कबाड़खाना पूरी तरह से उड़ गया, वहीं वहां बड़ा सा गड्ढा भी हो गया है। सैन्य अफसरों और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
अनिल सिंह कुशवाह, आईजी

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर के कबाड़खाने में विस्फोट, दो श्रमिकों के चीथड़े उड़े- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.