script

#Explosive यहाँ जमा हुआ सैकड़ो किलो बारूद, मच सकती है तबाही

locationजबलपुरPublished: Oct 16, 2019 08:01:22 pm

Submitted by:

virendra rajak

जिम्मेदारों को नहीं परवाह, हो सकता है बड़ा हादसापहले के हादसों से नहीं लिया सबक

Explosive

Explosive

यह शहर बारूद के ढ़ेर पर बैठ गया है। जिसका जहां मन हुआ, उसने वहां बारूद का ढ़ेर जमा कर लिया है। एक-एक जगह सैकड़ो किलो बारूद का ढ़ेर है। इस ढेर को मनमाने अंदाज में लगाया है। यदि थोड़ी सी चूक हुई या यहां कोई चिंगारी पहुंची, तो तबाही मच जाएगी। हर तरफ सिर्फ हाहाकार होगा। इसकी जानकारी पुलिस से लेकर प्रशासन तक को है, लेकिन सभी कागजी घोड़े दौड़ाने में मग्न हैं।
यहां लगती हैं अवैध दुकानें
बड़ा फुहारा, कोतवाली, कांचघर, चुंगीचौकी, शीतलामाई, मस्ताना चौक, दर्शन तिराहा, गोहलपुर, रामपुर, छापर, बादशाह हलवाई मंदिर के पास, ग्वारीघाट, गढ़ा समेत कई अन्य।
दीपावली के पहले शहर में पटाखा बाजार सजने लगे हैं, लेकिन अधिकतर बाजारों में नियमों की अनदेखी की जा रही है। कहीं ये बाजार सडक़ किनारे लगे हैं, तो कहीं हाईटेंशन लाइन के नीचे। कई ऐसे स्थानों पर पूर्व में घटनाएं होने के बावजूद चोरी छिपे दुकानें लगाई जा रहीं हैं। आश्चर्य है कि जिला प्रशासन, पुलिस, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी समेत सभी जिम्मेदार इससे अंजान बने हैं। ऐसे में हादसे की आशंका है।
बाजार- 01
कहां- महानद्दा
हालात- फुटकर पटाखा विक्रय की लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें यहां लगने लगीं हैं। सभी दुकानें हाईटेंशन लाइन के नीचे हैं। कुछ दुकानों के बाजू में तो विद्युत पोल हैं, जिनमें आए दिन स्पार्र्किंग की घटनाएं सामने आती हैं।
बाजार- 02
कहां- गोरखपुर थाना
हालात- थाना के सामने मुख्य मार्ग पर पटाखा बाजार लग रहा है। यहां वाहनों की रफ्तार तेज होती है। वहीं दुकानें हाईटेंशन लाइन के नीचे हैं। इससे हादसे की आशंका रहती है।
ये हैं कमियां
-हाईटेंशन लाइन के नीचे दुकानें।
-मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर दुकानें।
-फायर फाइटर्स उपकरण की कमी।
-क्षमता से अधिक भंडारण।
-एक दूसरे से सटे हुए हैं विक्रय स्थल।
-गलियों और संकरे बाजारों में दुकानें।
बेकाबू हो गई थी आग
वर्ष 2008 में गढ़ा बाजार स्थित पटाखा दुकान में आग लग गई थी। दर्जनों फायर बिग्रेड पहुंची, लेकिन बेकाबू आग शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। उस दौरान सबसे बड़ी परेशानी फायर बिग्रेड के गढ़ा बाजार तक पहुंचने में आई, क्योंकि मार्ग संकरा था।
शहर में यह स्थिति
550 लाइसेंस फुटकर
29 स्थाई लाइसेंस
28 अस्थाई विक्रय स्थल
शहर में कई स्थान ऐसे ही
शहर में आधा सैकड़ा से अधिक ऐसे स्थान हैं, जहां मनमाने अंदाज में पटाखा दुकानें लगा ली गई हैं।
इनका कहना है
– सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र की पटाखा दुकानों के लाइसेंस व स्थानों का सत्यापन करें। गुरुवार तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
भरत यादव, कलेक्टर
सभी अधिकारियों को दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं हाईटेंशन लाइन के नीचे दुकानें लगीं हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रकाश दुबे, चीफ इंजीनियर, जबलपुर सम्भाग, मप्रपूक्षेविविकं
कहां हैं बाजार
सिविल लाइंस- महाकौशल हाट बाजार
बेलबाग- रामलीला मैदान बाई का बगीचा
खमरिया- खमरिया बाजार, घाना
रांझी- रांझी इनडोर स्टेडियम, मढ़ई, गोकलपुर सामुदायिक भवन के सामने, मुंडी टोरिया, कोतवाल पार्क, सरस्वती शिशु मंदिर के पास
माढ़ोताल- आईटीआई के बाजू में, माढ़ोताल तालाब के पास
गोहलपुर- माध्यमिक शाला, गोविंदगंज
विजय नगर- एकता चौक के पास
अधारताल- विजर्सन कुंड के पास
लार्डगंज- शहीद स्मारक, कछपुरा ब्रिज के पास
ग्वारीघाट- महादेव ट्रस्ट मैदान
केंट- आरसी ग्राउंड, मुर्गी ग्राउंड, कॉफी हाउस के सामने, बिलहरी छोटे महावीर के पास
गढ़ा- धनवंतरि नगर चौक, जेडीए योजना क्रमांक दो, गढ़ा रामलीला परिसर
गोरखपुर- गोरखपुर थाना परिसर के सामने रिक्त भूमि

ट्रेंडिंग वीडियो