scriptये एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 18 घंटे लेट, बिगाड़ रहीं छुट्टियों का मजा | express trains delay to 18 hours | Patrika News

ये एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 18 घंटे लेट, बिगाड़ रहीं छुट्टियों का मजा

locationजबलपुरPublished: Jun 17, 2018 10:21:16 am

Submitted by:

Lalit kostha

ये एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 18 घंटे लेट, बिगाड़ रहीं छुट्टियों का मजा

Railway rescheduled many big trains

Railway rescheduled many big trains

जबलपुर। भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवकज़् में गिना जाता है। रेलवे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए खूब पैसा भी बहाया जा रहा है। जो कि दिख भी रहा है, किंतु एक मामले में भारत की रेल सेवा अब तक नहीं सुधर पाई है, वह है समय। समय पर ट्रेनों की आवाजाही शायद ही कभी हो पाती है। ठंड में कोहरे के कारण, तो बारिश में ट्रेकों पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों को लेट होना समझ आता है, किंतु भरी गमीज़् में ट्रेनों एक दो घंटे नहीं बल्कि 18 घंटे तक देरी से चल रही हैं। ऐसे में रेलवे की मंशा पर ही सवाल उठ जाते हैं।

news fect- ट्रेनों की बिगड़ी चाल ने सताया, 16 घंटे तक देर से पहुंची टे्रनें

यात्रियों को होने वाली परेशानी को समझने वाले चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इन दिनों अधिकतर लोग छुट्टियां बिताने जा रहे हैं। ऐसे में यदि उनकी ट्रेन एक दिन देरी से आती हैं तो पूरा प्लान चौपट हो जाता है। वहीं अन्य ट्रेनों की समय सारणी भी गड़बड़ाई है। जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है। शनिवार को दो दजज़्न ट्रेनें देरी से चलीं।

ये टे्रनें हुईं लेट-
टे्रनों का समयपालन शनिवार को भी अस्त-व्यस्त रहा। रक्सौल से सिकंदराबाद जाने वाली 07092 अप स्पेशल गाड़ी 16 घंटे देर से चल रही थी। सुबह 10.35 बजे जबलपुर आने वाली यह गाड़ी लेट होने के कारण देर रात दो बजे के बाद यहां पहुंचेगी। इसी तरह 15647 डाउन एलटीटी-गोवाहाटी एक्सप्रेस 12.40 घंटे देर से पहुंची। 01170 अप वाराणसी-एलटीटी स्पेशल 9.30 घंटे, 15205 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 8.50 घंटे, 01456 अप मंडुआडीह-पुणे स्पेशल 6.55 घंटे, 01115 डाउन एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल छह घंटे, 04115 अप इलाहाबाद-एलटीटी स्पेशल छह घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल छह घंटे, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 5.15 घंटे, 11034 अप दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 22351 अप पटना-यशवंतपुर सुपरफास्ट 2.35 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 3.30 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरुसंघमित्रा एक्सप्रेस 2.40 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.35 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.55 घंटे, 12182 अप अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 1.05 घंटे देर से आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो