scriptमुख्य डाकघर में सिंगल विंडों से मिलेंगी तमाम सुविधाएं | facilities will be available in single post in main post office | Patrika News

मुख्य डाकघर में सिंगल विंडों से मिलेंगी तमाम सुविधाएं

locationजबलपुरPublished: May 05, 2020 07:21:42 pm

Submitted by:

prashant gadgil

देश के चुनिंदा डाकघरों में जबलपुर भी शामिल, नागरिक सेवा केंद्र का शुभारंभ

Cost savings account kept in the post office in bhilwara

Cost savings account kept in the post office in bhilwara

जबलपुर. शहर का मुख्य डाकघर अब देश के उन डाकघरों में शामिल हो गया है, जहां सिंगल विंडो के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाएंगी। मुख्य डाकघर में सोमवार को नागरिक सेवा केंद्र का शुभारंभ पोस्ट मास्टर जनरल डॉ. पीवीएस रेड्डी ने किया। पीएमजी डॉ. रेड्डी ने बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने से जनता प्रधान डाकघर में सरकारी पेंशन स्कीम, पैनकार्ड, पासपोर्ट, नेशनल पेंशन स्कीम, जीएसटी रिटर्न, टीडीएस रिटर्न, फास टैग, फसाई रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप, ऑनलाइन एडमिशन, नेशनल कोरियर सर्विस, गैस के नए कनेक्शन व रिफलिंग, मोटर इंश्सोरेंस, ट्रेवल सर्विस, स्टूडेंट रजिस्टेशन आदि कार्य एक ही काउंटर पर किए जाएगे। डाक सहायक अरविंद झिंगरन ने बताया कि इस सेवा के प्रारंभ होने से जनता को एक ही काउंटर पर सारी सेवाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर सहायक निदेशक जेके कावड़े, वरिष्ठ डाकपाल आरके तिवारी, निरीक्षक एमके मिश्रा सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे। सिंगल विंडो के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो