जबलपुर

crime : फर्जी एफडी बनाकर सात लाख की ठगी

फर्जी एफडी तैयार कर सात लाख की ठगी करने वाले सात हजार के इनामी बदमाश को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

जबलपुरAug 13, 2020 / 08:28 pm

Manish garg

Fake of seven lakhs by making fake FD

जबलपुर.
फर्जी एफडी तैयार कर सात लाख की ठगी करने वाले सात हजार के इनामी बदमाश को गोरखपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से विजय नगर से गिरफ्तार किया। गुरुवार को आरोपी से एचडीएफसी बैंक की फर्जी एफडी और फर्जी व्यक्तियों के नाम से तैयार इकरारनामा जब्त कर जेल भेज दिया।
गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि करमचंद चौक निवासी सुमित आहूजा ने जनवरी में मूलत: बैतूल निवासी एवं वर्तमान में कंचन विहार विजय नगर में रह रहे विंसेट पॉल के खिलाफ धारा 467, 468, 420, 34 का प्रकरण दर्ज कराया था। विंसेट पर आरोप है कि उसने 2016 में फर्जी इकरारनामा व बैंक के नाम से दो कूटरचित एफडी फर्जी नाम से 4.50 लाख और 3.50 लाख रुपए की तैयार की और फर्जी इकरारनामा के जरिए सात लाख रुपए का गबन किया है। उसकी फरारी पर बीते दिनों एसपी ने सात हजार का इनाम घोषित किया था फर्जी एफडी तैयार कर सात लाख की ठगी करने वाले सात हजार के इनामी बदमाश को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.