scriptगुजरात से लाए गए मोखा के राजदार चारों आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर | fake remdesivir injection case, four accused four-day police remand | Patrika News

गुजरात से लाए गए मोखा के राजदार चारों आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर

locationजबलपुरPublished: Jun 18, 2021 03:42:03 pm

Submitted by:

Lalit kostha

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला
चारों को बुधवार देर रात जबलपुर लाई थी एसआइटी, गुरुवार को कोर्ट में किया पेश

mokha.jpg

mokha family

जबलपुर/ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एसआइटी ने भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गुजरात निवासी कौशल वोरा और पुनीत शाह तथा इंजेक्शनों की डिलेवरी देने वाले रीवा निवासी सुनील मिश्रा को गुरुवार को ओमती थाने में दर्ज अपराध में गिरफ्तार किया। इसके बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसआइटी चारों आरोपियों को बुधवार देर रात जबलपुर लेकर पहुंची थी।

सपन पहले से ही मामले में आरोपी
सिटी अस्पताल में खपाए गए 209 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में एसआइटी ने अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा, फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया, भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन को नामजद आरोपी बनाया था। सपन को गुजरात पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर ले गई थी, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

एसआइटी ने शुरू की पूछताछ

मामले में गुरुवार को देर रात तक एसआइटी के अधिकारी सपन, सुनील, पुनीत और कौशल वोरा से अलग-अलग पूछताछ करते रहे। जानकारी के अनुसार पहले कुछ घंटों की पूछताछ चारों से अलग-अलग की गई। इसके बाद चारों को साथ में बैठाकर पूछताछ की जाती रही। एसआइटी सपन और सुनील से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास करती रही कि इनकी डिलेवरी शहर में कहीं और भी दी गई है या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो