scriptFarmers not paid after 19 days of purchase | खरीदी के 19 दिन बाद भी किसानों को भुगतान नहीं, 42 हजार क्विंटल मूंग अस्वीकृत | Patrika News

खरीदी के 19 दिन बाद भी किसानों को भुगतान नहीं, 42 हजार क्विंटल मूंग अस्वीकृत

locationजबलपुरPublished: Aug 27, 2023 07:58:52 pm

Submitted by:

shyam bihari

कृषि विभाग और जिला विपणन संघ के कार्यालय का चक्कर काट रहे किसान

 

moong
moong

जबलपुर। जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया समाप्त हुए 19 दिन बीत गए हैं। लेकिन, सभी किसानों को अभी तक पूरा भुगतान नहीं हुआ है। वे कृषि विभाग और जिला विपणन संघ के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कुल खरीदी में 42 हजार क्विंटल मूंग ऐसी है, जिसका अपग्रेडेशन के बिना भंडारण नहीं होगा। इसकी कीमत 32 करोड़ 58 लाख रुपए है। किसानों को आरोप है कि जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा सभी किसानों को भुगतना पड़ रहा है। यदि मूंग के कुछ लॉट में समस्या है, तो सिर्फ सम्बंधित किसानों की ही रकम रोकी जानी चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.