scriptfile was given to the Tehsildar after getting signed from Corona posit | कोरोना पॉजीटिव से साइन करवाकर तहसीलदार को दे दी फाइल, मचा हडक़ंप | Patrika News

कोरोना पॉजीटिव से साइन करवाकर तहसीलदार को दे दी फाइल, मचा हडक़ंप

locationजबलपुरPublished: Jan 15, 2022 03:48:56 pm

Submitted by:

Lalit kostha

कोरोना पॉजीटिव से साइन करवाकर तहसीलदार को दे दी फाइल, मचा हडक़ंप

covid-19
covid-19

जबलपुर। एक ओर कोरोना की चेन तोडऩे की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी ओर लापरवाही की हदें भी पार हो रही हैं। लोग जानबूझकर कोरोना की कड़ी बन रहे हैं। ऐसा ही मामला कल गोरखपुर तहसील में सामने आया है जहां एक पॉजीटिव के संपर्क में आया व्यक्ति और उसके द्वारा साइन की गई फाइल लेकर पहुंच गया। जानकारी लगते ही पूरी तहसील में हडक़ंप मच गया और आनन फानन में अधिकारी ने संबंधित व्यक्ति का टेस्ट करवाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.