script

अब पुलिस घर पर आएगी एफआईआर लिखने, थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे: देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: May 11, 2020 01:49:07 pm

Submitted by:

Lalit kostha

अब पुलिस घर पर आएगी एफआईआर लिखने, थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे: देखें वीडियो

dial 100

Cheating in name of getting security guard job in Singrauli

जबलपुर/ पनागर और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज से ऑन द स्पॉट एफआईआर दर्ज होगी। घटनास्थल पर ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर आवेदक को पावती भी देगी। दरअसल गृहमंत्री के निर्देशों के बाद जबलपुर सहित 12 जिलों में सोमवार से एक साथ डायल-100 (एफआरवी) के माध्यम से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। 31 अगस्त तक ये पायलट प्रोजेक्ट चलेगा। 10 सितम्बर तक इसके अनुभवों की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। F.i.r. आपके द्वार पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ की वेबकास्टिंग पुलिस कंट्रोल रूम में देखते हुए आईजी भगवत सिंह चौहान डीआईजी मनोहर वर्मा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा रेडियो पुलिस अधीक्षक प्रांजिल शुक्ला सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
डायल-100 के प्रभारी एएसपी अगम जैन ने बताया कि एमपी स्वान से जुड़े पनागर और सिविल लाइंस थानों का चयन इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। तय मानदंडों के अनुसार एक शहरी और एक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले थानों को शामिल करना था। एफआरवी वाहन के द्वारा संज्ञेय अपराध (गम्भीर और संवेदनशील अपराधों को छोडकऱ) की सूचना पर मौके पर ही एफआईआर दर्ज किया जाएगा। यदि घटना गम्भीर और संवेदनशील है तो एफआवी वाहन का बल थाना प्रभारी को सूचना देंगे। इसकी एफआईआर थाना द्वारा दर्ज किया जाएगा।