कोरोना संक्रमित महिला के जनाजे में शामिल 40 लोगों पर एफआईआर
-शाहिदा-बी की बहन की भी दूसरे दिन मौत, उसके जनाजे में भी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश का उल्लंघन

जबलपुर. हनुमानताल थानांतर्गत चांदनी चौक निवासी कोरोना पॉजिटिव शायरा बी उर्फ शाहिदा बी (62) के जनाजे में अनुमति से अधिक लोगों के शामिल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई। शाहिदा बी की बहन की भी 20 अप्रैल को मौत हो गई। हालांकि, इसके कारणों का पता नहीं चला। उसके जनाजे में भी अधिक भीड़ होने के चलते गोहलपुर में एफआईआर दर्ज हुई। हनुमानताल पुलिस के अनुसार शाहिदा बी की मौत 19 अप्रैल को हुई थी। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद भी परिजन, रिश्तेदारों व परिचितों की 40 लोगों की भीड़ मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान पहुंच गई। शव को उसी रात 11 बजे सभी मोतीनाला होते हुए कब्रिस्तान ले गए थे।
गोहलपुर पुलिस के अनुसार बेनी सिंह की तलैया निवासी फिरदौस बेगम (50) की 20 अप्रैल को मौत हो गई थी। फिरदौस कोरोना पॉजिटिव शाहिदा-बी की छोटी बहन थी। फिरदौस के पति मोहम्मद फिरोज उसके जनाजे व अंतिम संस्कार में रिश्तेदार व परिचितों की लगभग 50 लोगों की भीड़ एकत्रित की थी। दोनों ही थानों में पुलिस ने जनाजे में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 188, 269,270 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज