scriptलॉकडाउन में चोरी-छिपे बिक रहा गुटखा और पटाखा | FIR on shopkeeper selling gutkha and cracker in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में चोरी-छिपे बिक रहा गुटखा और पटाखा

locationजबलपुरPublished: May 08, 2021 01:04:00 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

लॉकडाउन में पटाखा और गुुटखा की बिक्री

लॉकडाउन में पटाखा और गुुटखा की बिक्री

जबलपुर. एक तरफ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। लेकिन यह लॉकडाउन छोटे कारोबारियों के लिए कमर तोड़ने वाला साबित हो रहा है। ऐसे में कई छोटे दुकानदार, लुक-छिप कर दुकानें खोल रहे हैं। ऐसे ही एक दुकानदार को पाटन पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
बताया जाता है कि पकड़ा गया दुकानदार लुक-छिप कर गुटखा व पटाखा बेच रहा था। इसकी भनक पुलिस के मुखबिर को लगी। मुखबिर ने फौरन पाटन पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस उसे पटाखा, गुटखा आदि बेंचते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक दुकान से 36 पैकेट पाउच वाला गुटका, पटाखे तथा 120 किलोग्राम मावा जब्त किया गया है।
एसडीओपी पाटन, देवी सिंह के अनुसार 46 वर्षीय नवीन नेमा,निवासी बाजार वार्ड पाटन लाकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर दुकान की छोटी शटर खोलकर गुटखा बेच रहा था। इतना ही नहीं उसकी दुकान से पटाखा व मावा की भी बिक्री हो रही थी। पटाखों की बिक्री के लिए उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। ऐसे में उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान एसडीएम अशीष पांडेय, तहसीलदार प्रमेाद चतुर्वेदी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे आदि मौजूद रहे। नवीन नेमा के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट तथा अन्य संगीन धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो