scriptदमकल बेड़े में नहीं है दम, ये आग कैसे बुझेगी | Fire engine is not in the fleet | Patrika News

दमकल बेड़े में नहीं है दम, ये आग कैसे बुझेगी

locationजबलपुरPublished: Mar 04, 2019 01:33:03 am

Submitted by:

shyam bihari

ऊंची इमारतों की आग पर काबू पाने के लिए टीटीएल लैडर की दरकार

दमकल बेड़े में नहीं है दम, ये आग कैसे बुझेगी

aag

ये है स्थिति

– 10 हजार लीटर पानी और एक हजार लीटर फोम की क्षमता का एक बूम मॉनीटर (वाटर वाउजर)
– 12 हजार लीटर क्षमता का एक वाटर वाउजर
– 06 बड़े फायर वाटर टेंडर
– 02 छोटे फायर वाटर टेंडर
दमकल अमले में कर्मचारी
-14 नियमित कर्मचारी
-37 दैनिक वेतन भोगी से विनियमित हुए कर्मचारी
-20 की ठेके पर तैनाती
-05 कर्मचारियों की तैनाती एक वाहन पर
-200 कर्मचारी होने चाहिए
टीटीएल लैडर
– 07 करोड़ रुपए है एक वाहन की कीमत
– 48 मीटर ऊंची इमारत की आग बुझाने में सक्षम

जबलपुर। शहर के विस्तार के साथ ही बहुमंजिला इमारतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नगर निगम प्रशासन और टीएंडसीपी की अनुमति पर नगर में 17 मंजिला इमारतों का निर्माण हो रहा है। नगर निगम के दमकल अमले के पास जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनसे छह मंजिल ऊंची इमारतों में लगी आग पर ही काबू पाया जा सकता है। इससे अधिक ऊंची इमारतों में अग्निहादसों पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों की आवश्यकता है। जबकि, शहर में छह मंजिल से ज्यादा के भवनों की संख्या 15 के करीब है। पिछले तीन साल में नए वाटर वाउजर खरीदने के बाद अमले की स्थिति सुधरी है, लेकिन अभी भी टीटीएल लैंडर जैसे उपकरणों और कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है।
10 मंजिल से ऊंची दो इमारतें ले रहीं आकार
फायर ब्रिगेड के पास उपलब्ध संसाधनों से छह मंजिल तक लगी आग पर काबू पाया जा सकता है। जबकि शहर में 17 मंजिला दो इमारतों का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य ऊंची इमारतों के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है।
कर्मचारियों की कमी
दमकल अमले में वर्तमान में 60 कर्मचारी हैं। शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। नगर की परिधि 25 किमी से बढ़कर 40 किमी हो गई है। बड़े अग्नि हादसों पर काबू पाने के लिए दमकल अमले में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है।

संसाधनों के लिहाज से दमकल अमला पहले से समृद्ध हुआ है। लेकिन, छह मंजिल से ऊंची इमारतों की आग पर काबू पाने के लिए अभी भी टीटीएल लेंडर की आवश्यकता है। दमकल बेड़े में मौजूदा चुनौतियों के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजेंद्र पटेल, उप अधीक्षक, दमकल शाखा, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो