सूत्रों के मुताबिक आग लगने पर शुरुआत में 9 लोगों को निकाला गया है, जो काफी जल चुके हैं। जबकि प्रत्याक्षदर्शियों ने कई शवों को जली हुई अवस्था में भी देखा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग लगने के दौरान अस्पताल का स्टाफ, मरीज और उनके परिजन समेत 150 लोग मौजूद थे।
शहर के शिव नगर दमोह नाका में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार को दोपहर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई। आग को काबू करने के लिए नगर निगम की 7 दमकलों को बुलाया गया है। चारों तरफ से आग को बुझाने के लिए दमकलें काम कर रही है। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मरीजों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आग शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है।
जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2022
स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएम बोले- मुख्य सचिव को नजर बनाए रखने को कहा है
इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है कि जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री बोले- घटना की जांच होगी
इधर, इस मामले की खबर लगते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
धमाका सुन हम भी भागे
इधर, अस्पताल के पड़ोस में स्थित बैंक और आयल का गोदाम था, जो इस आग में बच गया। यदि अस्पताल की आग थोड़ी भी ज्यादा होती तो आग की लपटों आयल गोदाम तक फैल जाती। बैंक के गार्ड रामकुमार पटेल ने बताया कि सिलेंडर फटने जैसी धमाके की आवाज सुनकर हम दहशत में आ गए और सभी बैंककर्मी और अस्पताल की दुकानों के लोग भागने लगे थे। यदि आग फैल जाती तो बैंक और आयल गोदाम को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

9 की मौत की पुष्टि, और बढ़ सकता है आंकड़ा
अस्पताल में लगी भीषण आग में कुछ मरीजों के जलने और कुछ मरीजों की मौत दम घुटने से हो गई है। प्रारंभिक सूचना है कि चार शव देखे गए हैं, इसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया। शाम होते-होते इनकी संख्या 9 हो गई। जबकि 9 लोग अब भी गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं।
यह है मृतकों के नाम
1. अस्पताल स्टाफ सदस्य वीर सिंह (30 वर्ष) पिता- राजू ठाकुर, निवासी न्यू कंचनपुर, आधारताल, जबलपुर2. अस्पताल स्टाफ सदस्य स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना
3. अस्पताल स्टाफ सदस्य महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर
4. दुर्गेश सिंह (42), पिता- गुलाब सिंह, निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोताल
5. तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता- अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर
6. अनुसूइया यादव (55), पति- धर्मपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (उप्र)
7. सोनू यादव (26), पिता- श्रीपाल, चित्रकूट, मानिकपुर (उप्र)
8. एक महिला की पहचान नहीं हो पाई।
9. नवें व्यक्ति का नाम नहीं मिल पाया है।
आग की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर इलैया राजा टी, सीएमएचओ रत्नेश कुररिया, फायर ब्रिगेड ऑफिसर कुशाग्र ठाकुर, सीएसपी अखिलेश गौर, एएसपी गोपाल खांडेल, एएसपी प्रदीप शेंडे एवं 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, पार्षद कमलेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया भी मौके पर मौजूद हैं।
भोपाल में भी लग चुकी है आग
इससे पहले नवंबर 2021 में भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रंस वार्ड में आग लग गई थी। इस भीषण आग से लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कमला नेहरू अस्पताल के निदेशक सहित तीन बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया गया था।
तस्वीरों में देखें अस्पताल में लगी भीषण आग का डरावना नजारा



