scriptGood News पहले परिजनों को तलाशा, फिर बालक को किया पंजाब रवाना | First searched relatives, then the boy left for Punjab | Patrika News

Good News पहले परिजनों को तलाशा, फिर बालक को किया पंजाब रवाना

locationजबलपुरPublished: Apr 29, 2020 08:53:02 pm

Submitted by:

virendra rajak

जीआरपी की अच्छी पहल, चार माह से परिवार से अलग था मानसिक बीमार

jr30grpppp.jpg
जबलपुर, लॉक डाउन के पूर्व एक मानसिक रूप से बीमार बालक जबलपुर आ गया था। वह जनवरी से यहीं रह रहा था। लॉक डाउन में उसकी जानकारी जीआरपी को लगी। जिसके बाद जीआरपी ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को तलाशा। लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जाहिर की, तब जीआरपी ने जिला प्रशासन से बातचीत की। जिसके बाद बुधवार को बालक को निजी वाहन से उसके घर भेजा गया।
जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि लगभग 14 वर्षीय बालक पिछले लंबे समय से जबलपुर स्टेशन पर रह रहा था। लॉक डाउन के दौरान उसकी जानकारी लगी। बातचीत के आधार पर पता चला कि वह पंजाब का है। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान की गई। बुधवार को कलेक्टर भरत यादव ने बालक को उसके घर भेजने के निर्देश दिए। जिसके बाद जीआरपी के एएसआई दिलीप बढ़ई और आरक्षक राजकुमार को बालक को छोडऩे के लिए रवाना हुए। तीनों निजी वाहन से पास के जरिए रवाना हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो