scriptहवा में उडऩे वालों की मुसीबत…इधर, पैर रखने तक की नहीं जगह | flight and trains are full due to holi | Patrika News
जबलपुर

हवा में उडऩे वालों की मुसीबत…इधर, पैर रखने तक की नहीं जगह

ट्रेनों में बढ़ी भीड़, बसों का सफर भी मुश्किलहोली के चलते बढऩे लगी भीड़, कई ट्रेने फुल, कई में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

जबलपुरMar 19, 2019 / 06:17 pm

virendra rajak

Many trains canceled due to increase in local trains

कई ट्रेनें रद्द होने से लोकल ट्रेनों में बढ़ गई भीड़

जबलपुर, हवा में उडऩे वाले इन दिनों मुसीबत में हैं, वहीं ट्रेनों और बसों में सफर करने वाले भी मुसीबत में हैं, क्योंकि उन्हें भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है।
होली के आते ही जहां ट्रेने फुल हो गई हैं, वहीं बसों का सफर भी मुश्किल भरा हो गया है। हवाई यात्रा करने वालों को तो अधिक कीमत चुकाकर फ्लाइट्स में बुकिंग करानी पड़ रही है, क्योकि फ्लाइट्स में भी मारामारी बढ़ गई है। कारण है बड़ी संख्या में लोगांे को अपने अपने घर लौटना। शहर में आसपास के जिलों समेत दूसरे प्रदेशों के काफी लोग रहते हैं, जो होली पर अपने घर लौटते हैं। एेसे में सभी पहले से बुकिंग न कराने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
होली व दूसरे दिन रहेगीं बंद
धुरेड़ी और उसके दूसरे दिन शहर से बसों का संचालन नहीं होगा। इस दिन शहर आने और शहर से बाहर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन का सहारा लेना होगा। दो दिन तक बसों के बंद होने के कारण दमोह, कुंडम, अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला और सागर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडेग़ा।
हवाई यात्रा करना सबसे महंगा
होली के एक दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक हवाई यात्रा करना यात्रियों को महंगा पड़ रहा है। कारण है फेयर का दो से ढ़ाई गुना तक हो जाना। जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद की फ्लाइट्स का संचालन होता है। इनमें इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की फ्लाइट्स हैं।
ट्रेनों में नहीं पैर रखने की जगह
ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। एसी और स्लीपर की सभी बर्थें फुल हो गई है। जिस कारण जिन यात्रियों का एकाएक अपने घरों को लौटने का प्लान बना है, वे साधारण कोच में यात्रा कर रहे हैं, एेस में टे्रनों में पैर रखने तक की जगह नहीं बच रही है।


शहर से संचालित होने वाली फ्लाइट्स:-०६
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:- ५००
त्यौहार के समय यात्रा करने वाले:- ९००
जबलपुर आने जाने वाली ट्रेने:- १२०
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:- ७० हजार
होली के दौरान टे्रनों में यात्रियों की संख्या:- सवा लाख से अधिक
शहर से चलने वाली यात्री बसें – १२००
आम दिनों में बसों से यात्रा करने वाले यात्री – ७२०००
त्योहारों के दौरान बसों से यात्रा करने वाले यात्री – १२००००

Home / Jabalpur / हवा में उडऩे वालों की मुसीबत…इधर, पैर रखने तक की नहीं जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो