scriptमानवीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारें | Float human values in your life | Patrika News

मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारें

locationजबलपुरPublished: Mar 30, 2019 12:18:25 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

रादुविवि अभा राजशेखर समारोह , 14 शोध पत्र हुए प्रस्तुत

Float human values in your life

Float human values in your life

जबलपुर।

रादुविवि के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग द्वारा आयोजित अभा राजशेखर समारोह एवं शोध संगोष्ठी के दूसरे दिन तीन सत्र आयोजित हुए जिनमें 14 शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। व्याख्यान के अंतर्गत मुख्य वक्ता प्रो. रहस बिहारी द्विवेदी ने वाल्मीकि रामायण एवं बालरामायण को आधार बनाकर मानवीय मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। शोध संगोष्ठी के संयोजक प्रो. राधिका प्रसाद मिश्रा एवं संस्कृत विभाग के प्राध्यापकों प्रो. रहस बिहारी द्विवेदी, प्रो. पुष्पा झा, प्रो. इला घोष, प्रो. विष्णुमित्र त्रिपाठी एवं विभाग क े कर्मचारी विनोद तिवारी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रो. विष्णुमित्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डॉ. रघुवी गोस्वामी, भोपाल, डॉ.वेदप्रकाश मिश्र भोपाल, डॉ. उषा भारती छिन्दवाड़ा, डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय दिल्ली, डॉ. रामहेत गौतम सागर, डॉ.संजय यादव सागर, डॉ. साधना जनसारी, डॉ.सुमनलता श्रीवास्तव, डॉ.गंगाधर त्रिपाठी जबलपुर द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। राजशेखर समारोह के तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे शोध संगोष्ठी आयोजित है।

1973 से निरंतर चली आ रही परंपरा
राजशेखर समारोह के संयोजक राधिक प्रसाद मिश्र ने कहा कि वर्ष १९७३ से यह निरंतर चला आ रहा है। यह समारोह अब अत्यंत भव्य रूप से छह दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। इसमें संस्कृत विभाग, विश्वविद्यालय एवं कालिदास अकादमी का योगदान होता है। इस बार का विषय बाल्मीकि और राजशेखर है। सभी बाल्मीकि क ऋणी हैं। राजशेखर ने स्वयं को बाल्मीकि का अवतार माना है।

समापन एवं पुरस्कार वितरण आज

राजशेखर समारोह का समापन एवं राजशेखर साहित्य पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं श्लोक पाठ प्रतियोगिता में सहभागी छात्रों को पुरस्कार वितरण कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता तथा कुलसचिव प्रो. कमलेश मिश्र की विशेष उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 12:30 बजे शासकीय महाकौशल महाविद्यालय में किया जायेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो