scriptइस एयरपोर्ट पर चंद उड़ाने, फिर भी बढ़ रहे फ्लायर्स | Flying at this airport, still increasing flyers | Patrika News

इस एयरपोर्ट पर चंद उड़ाने, फिर भी बढ़ रहे फ्लायर्स

locationजबलपुरPublished: Jan 16, 2020 11:49:46 am

Submitted by:

virendra rajak

दो से तीन गुना हुई वृद्धि

flightttttt.jpg
जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का मूवमेंट बढ़ा है। फ्लायर्स की संख्या भी दोगुना हो गई है। वर्ष 2019 में प्रतिदिन औसतन 900 फ्लायर्स ने विभिन्न विमानों में यात्रा की। वर्ष 2018 में प्रतिदिन औसतन यह आंकड़ा 550 से कम था। वर्ष 2019 में प्रतिदिन औसतन 15 से 18 फ्लाइट का मूवमेंट डुमना एयरपोर्ट पर हुआ। यह बात एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआईआई) की रिपोर्ट में सामने आई। डुमना एयरपोर्ट से महज तीन विमान कम्पनियां सेवाएं दे रहीं हैं। पिछले एक साल में एक भी नए रूट के लिए नया विमान शुरू नहीं हुआ, इसके बावजूद फ्लायर्स की संख्या बढ़ी है।
मई में सर्वाधिक ने भरी उड़ान

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 सर्वाधिक फ्लायर्स ने एयरक्राफ्ट में यात्रा की। मई में कुल 33655 फ्लायर्स ने डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जबकि, जून 2019 में 33057 में यह ग्राफ थोड़ा कम हुआ। हालांकि नवंबर में 30336 और अप्रैल 2019 में 30310 फ्लायर्स ने उड़ान भरी। जबकि, वर्ष 2018 में 21250 फ्लायर्स ने उड़ान भरी। यह आंकड़ा अप्रेल में 20161 था।
सर्वाधिक एयरक्राफ्ट आए

डुमना एयरपोर्ट में वर्ष मई 2019 में सर्वाधिक एयरक्राफ्ट लैंड और टेकऑफ हुए। मई 2019 में 548 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ। अप्रैल में 522 और जून में 516 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट डुमना एयरपोर्ट से हुआ। सबसे कम एयरक्राफ्ट सितम्बर 328 में एयरपोर्ट आए।
सितम्बर में मूवमेंट कम, अगस्त में फ्लायर्स

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में जुलाई में केवल 259 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट डुमना एयरपोर्ट पर हुआ। वर्ष 2019 में सितम्बर में सबसे कम 328 बार एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ। यह 2019 के अन्य माहों की अपेक्षा सबसे कम था। वहीं सितम्बर 2018 में सबसे कम 15433 फ्लायर्स ने डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरी, जबकि वर्ष 2019 अगस्त में महज 17494 फ्लायर्स यहां से रवाना हुए। वर्ष 2019 के अन्य माहों की अपेक्षा यह सबसे कम था।
तो चार गुना तक हो जाएगा सब

विमान कम्पनियों ने जबलपुर पुणे जबलपुर, रायपुर जबलपुर रायपुर, जबलपुर प्रयाग जबलपुर, इंदौर जबलपुर इंदौर समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की थी। यदि इस वर्ष यह फ्लाइट्स शुरू हो जाती हैं, तो एयरक्राफ्ट का मूवमेंट और फ्लायर्स की संख्या में चार गुना तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो